मंदिरा बेदी को हम फ़िल्मों और टेलिविज़न पर डेली सोप्स में अलग तरीके के रोल्स के लिये जानते हैं. चाहे DDLJ में उनका छोटा-सा रोल हो, या फिर डेली सोप ‘शांति’ में उनका लीक से हटकर अभिनय. इसके अलावा मंदिरा ने न सिर्फ़ एक स्टंट शो जीता बल्कि कई क्रिकेट मैच होस्ट भी किए.

बीतते वक़्त के साथ मंदिरा बेदी ने अपनी Fitness के लिए भी वाहवाही बटोरी. 45 की उम्र में उनकी Fitness हम सभी के लिए प्रेरणा है. अगर कभी भी Workout करने से आपका मन कतराने लगे, तो मंदिरा को देखें, आपको Inspiration और Motivation दोनों मिलेंगे.
‘क्या है जो स्त्रियां नहीं कर सकती हैं?’ मंदिरा इस बात का जीता-जागता उदाहरण है. बात वही है, अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी इंसान कुछ भी कर गुज़र सकता है.

हमने कई अभिनेत्रियों को साड़ी में नृत्य करते देखा होगा लेकिन मंदिरा ने किया कुछ ऐसा, कि सबने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. मंदिरा ने न सिर्फ़ साड़ी, बल्कि हील्स के साथ Push-Ups किये. यक़ीन न हो तो ये वीडियो देखो:
एक इवेंट के दौरान मंदिरा को होस्ट ने Push-Up चैलेंज दिया और मंदिरा ने चैलेंज के साथ ही बनाया एक अलग ही रिकॉर्ड.
इससे पहले मिलिंद सोमन की मां (74 की उम्र) में नंगे पांव भागकर हम सबको हैरत में डाल दिया था.

बागपत, हरियाणा की कविता दलाल ने सलवार कमीज़ में WWE रिंग में फ़ाइट जीती थी.

क्या है जो स्त्रियां नहीं कर सकतीं? तो उन्हें मौकों से वंचित रखना भी ग़लत है.