आए दिन अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड्स उभरते रहते हैं. इन्हीं ट्रेंड्स की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गया है एक और अजीब ट्रेंड. ये ट्रेंड है नाखूनों को भांग से सजाने का. भांग से सजे ये नाखून ‘Weed Nails’ कहलाते हैं.
दुनिया के कई ब्यूटी सैलून आजकल ‘भांग मैनीक्योर’ कर रहे हैं. Marijuana Manicures करा के लड़कियां भी #WeedNails में सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
Volteface के पॉलिसी डायरेक्टर, Henry Fisher का कहना है कि इन तस्वीरों का ऑनलाइन पोस्ट किया जाना, युवाओं और किशोरों को भटका सकता है और उन्हें गलत राह पर ले जा सकता है.
इस तरह से भांग को ट्रेंडी दिखाना, उनके दिमाग पर गलत असर डाल सकता है. दरअसल, US के कुछ क्षेत्रों में भांग का वैधीकरण कर दिया है. इसी के बाद से इस ट्रेंड ने तेज़ी पकड़ ली है.
ADVERTISEMENT
भांग को UK में Class B ड्रग का दर्जा प्राप्त है. इसे रखने पर पांच साल की सज़ा और जुर्माना हो सकता है.