हॉलीवुड की एक एनिमेटेड फ़िल्म थी, ‘Tangled’. इस फ़िल्म की कहानी थी लम्बे बालों वाली Rapunzel पर. अगर फ़िल्म नहीं देखी, तो बचपन में एक कहानी ज़रूर पढ़ी होगी. फ़िल्म में ये प्यारी सी बच्ची अपने ख़ूबसूरत लंबे बालों की वजह से कभी मुसीबत में पड़ती हैं, तो कभी मुसीबत में यही बाल उसे बचाते हैं.
ये तो बात हुई रील लाइफ़ Rapunzel की, चलिए आज हम आपको रियल लाइफ़ Rapunzel से मिलवाते हैं.
ये महिला हैं यूक्रेन की 33 वर्षीय एलेना क्रावचेन्को. एलेना जितनी ख़ूबसूरत हैं उससे कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत उनके बाल हैं. उन्होंने पिछले 5 सालों से अपने बाल नहीं काटे हैं, जिस कारण ये बढ़कर क़रीब 2 मीटर लंबे हो चुके हैं. एलेना को इन्हें संभालने में काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है.
एलेना कहती हैं कि, ‘मुझे अपने बालों से बेहद प्यार है यही कारण है कि मैं इन्हें कटवाने से डरती हूं. आमतौर पर मुझे अपने बाल खुले रखना ज़्यादा पसंद नहीं है क्योंकि लंबाई ज़्यादा होने के कारण इनको संभालना काफ़ी मुश्किल हो जाता है, इसलिए मैं इनकी चोटी बनाकर रखती हूं. जब मैं इन्हें खुला छोड़कर बाहर जाती हूं तो लोग मुझे Rapunzel कहने लगते हैं और मेरे साथ तस्वीरें लेने लगते हैं. ये सब देखकर मुझे काफ़ी अच्छा लगता है. अपने इन बालों की वजह से मैं अब स्पेशल फ़ील करती हूं.
डेली मेल के मुताबिक़, एलेना को अपने इन लम्बे और ख़ूबसूरत बालों की देखभाल के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. ये मज़बूत बने रहें इसलिए वो नेचुरल तेल का इस्तेमाल करती हैं. कैमिकल शैंपू की वजह से बाल हल्के और कमज़ोर होते हैं, इसलिए तीन हफ़्तों में सिर्फ़ एक बार ही बालों को धोती हैं.
33 वर्षीय एलेना क्रावचेन्को एक सफ़ल व्यवसायी के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी हैं. छह साल के वैलेरिया और मिरोस्लावा उनके दो जुड़वा बच्चे हैं.