ये क्या है? सवाल पूछ रहे हैं, जवाब दीजिये. 

कम्बल है न? वही कम्बल जिसे सर्दियों में लपेटकर मस्त नींद आती है. 

हालांकि ये देख कर आपकी नींद उड़ने वाली है: 

न्यूयॉर्क का एक ब्रैंड इन कम्बलों को महंगी-महंगी जैकेट बना कर बेच रहा है. पहली बार देख कर तो रोना ही आ गया. जानते हो, ये कितने की मिल रही है? 500 डॉलर्स!   

View this post on Instagram

RARE

A post shared by Pronounced “e-KEE-wah” (@equihua_official) on

पहली बार देख कर तो रोना ही आ गया. 

अब बस घर की चद्दरें, दरियां रह गयी हैं, कुछ दिनों में हो सकता है वो भी रैंप वॉक करती दिखें.