गर्मियों में पार्टी करनी हो या मेहमानों की मेहमाननवाज़ी, पिलाने के लिये कुछ अच्छा चाहिये होता है. अब नींबू पानी या शरबत सभी सर्व करते हैं, पर आप कुछ नया Try करिये. नया जैसे की मॉकटेल. घर पर बनी ये मॉकटेल अल्कोहल-फ़्री भी होती है और पीते ही सबका दिल भी ख़ुश कर देती हैं.
इसलिये इस गर्मी घर पर ही ये मॉकटेल बनाइये और पार्टी का लुत्फ़ उठाइये:
1. Blueberry Ginger Cooler
ब्लूबेरी जिंजर कूलर पीने से न सिर्फ़ शरीर तरोताज़ा महसूस करता है, बल्कि इससे दिमाग़ भी शांत रहता है. ये मॉकटेल गर्मी में आपको हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ ठंडा भी रखती है.

2. Black Cherry Basil Mocktail
ये ड्रिंक तुलसी और ब्लैक चेरी मिलाकर बनाई जाती है, जो कि पीने में काफ़ी स्वादिष्ट होती है.

3. Raspberry Lemonade Virgin Mojito
इसे बनाना बेहद आसान है. इस ड्रिंक को बनाने के लिये आपको नींबू का रस, रैज़्बेरी और पुदीना चाहिये. इसे एक बार जिसने पी लिया, वो बार-बार आपके घर सिर्फ़ इसे पीने के लिये आयेगा.

4. Pineapple Strawberry Agua Fresca
गर्मियों में जब-जब ख़ुद को थोड़ा थका हुआ पायें तब इसका सेवन करें. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने के लिये आपको सिर्फ़ 10 मिनट चाहिये, जो कि लंबे समय तक आपको ठंडा और Energetic रखती है.

5. Kiwi Mojito Mocktail
अगर कीवी पसंद है, तो Kiwi Mojito Mocktail आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है. ये काफ़ी लाइट और Flavourful ड्रिंक है, जिसे पीने के बाद बस वाह… वाह… करते रह जायेंगे.

6. Strawberry Orange Ginger Fizz
हाउस पार्टी में सर्व करने के लिये Strawberry Orange Ginger Fizz से उम्दा कुछ नहीं. अगर ज़्यादा मीठा पसंद नहीं है, तो मीठास को बैलेंस करने के लिये इसमें अदरक मिलायें.

7. Pineapple-Mango Agua Fresca
Pineapple-Mango Agua Fresca पीने में काफ़ी हल्की और अच्छी ड्रिंक है, गर्मियों में सभी को Chill करने के लिये इसका सेवन ज़रूर करना चाहिये.

8. Virgin Pina Colada
अनानास का रस, नारियल क्रीम, नारियल दूध और नींबू के रस से मिल कर बनी ये ड्रिंक आपका बुझा हुआ दिन भी बढ़ियां बना देती है.

9. Kiwi-Lychee Mocktail
ये मॉकटेल बनाने के लिये आपको सिर्फ़ 5 मिनट चाहिये, जो कि बेहद कम कैलरी की भी होती है.

10. Lemonade Iced Tea
अगर गर्मियों की ड्रिंक को लेकर कंफ्यूज़ हो, तो Lemonade Iced Tea पीओ मज़ा आ जायेगा.

सब पार्टी में करेंगे आपकी वाहवाही, अगर बना कर पी ला दीं ये मॉकटेल.