तपती-जलती गर्मी के बीच आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे ही दी. मॉनसून की ख़ुशी लोगों में एक अलग ही एनर्जी भर देती है. ऐसा इसलिये क्योंकि चाय, पकौड़ा और Long Drive का असली मज़ा मॉनसून में जो आता है. मॉनसून का मतलब फ़ुल ऑन मस्ती. अब मॉनसून में मस्ती करना, तो ठीक है पर इस दौरान कुछ चीज़ों का ख़्याल रखना भी ज़रूरी है. ताकि सीज़न में आपकी ख़ुशियां फ़ीकी न पड़ें.
बाहर जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
1.बारिश के पानी से आपका मेकअप न ख़राब हो, इसके लिये Water Proof Makeup यूज़ करें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_82448edf-fff3-4d7c-891b-e0b5dd085e7b.jpg)
2. बैग में हमेशा छाता रहना चाहिये, क्योंकि पता नहीं कब बारिश की बूंदे गिरनी शुरू हो जायें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_49acdcb3-b480-4608-bcd5-bbb76355c0f3.jpg)
3. अच्छा सा Rain Coat ले लें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_296be72b-6924-4cde-a8a0-bca78776a48c.jpg)
4. स्किन पर चिपचिपाहट न हो, इसके लिये Non-Greasy Sunscreen लगायें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_b5cc3650-3aa6-4b5a-ba5c-247fd2f51077.jpg)
5. ज़रूरी सामान और फ़ोन बचाने के लिये Water-Proof Covers या पाउच का यूज़ करें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_f5febb64-e212-4538-87db-5ffe07da2b99.jpg)
6. मच्छर आपको कोई नुकसान न पहुंचा सके इसके लिये Mosquito Repellent पास में रखें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_30f10768-7776-403a-a861-c219f81a0119.jpg)
7. अगर किताबें पढ़ने का शौक है, तो ट्रैफ़िक के दौरान कोई बुक भी पढ़ सकते हैं. इससे ज्ञान भी बढ़ेगा और समय का इस्तेमाल भी हो जायेगा.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_b761dcb3-57fe-45af-ba45-ff1d75eedcfa.jpg)
8. पानी में अकसर जूते-चप्पल ख़राब हो जाते हैं, इसलिए इस दौरान Rain-Proof Shoes और Sandle ख़रीदें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_a41729c2-1d17-45e6-9af5-0b4aa5089365.jpg)
9. घर पर बैठ कर बारिश का मज़ा दोगुना करने के लिये कोई वेबसीरीज़ भी देख सकते हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_2d149c4f-6ffb-4726-82a6-e3ce4c173a37.jpg)
10. छोटा सा हैंड टॉवल भी रखें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/07/5d2597a1d0aa386088bad155_d3a772ff-0135-42eb-b828-0e7cdcad7682.jpg)
Happy Monsoon.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.