10 Most Beautiful And Unique Hotels In The World: इस दुनिया में घूमने-फ़िरने के कई तरीके हैं. इनमें सबसे पहले नाम आता है फक्कड़ घुमाई का. ये आम तौर पर उन लोगों पर सटीक बैठती है जो घूमने-फ़िरने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं. फिर बात आती है बजट ट्रैवल की. इसमें जब हम घूमने-फ़िरने का प्लान बनाते हैं तो हमें इस दौरान कई चीज़ों को लेकर कंप्रोमाइज़ करना पड़ता है. आख़िर में बात आती है बिज़नेस ट्रैवल की ये आमतौर पर अपर क्लास ट्रैवल भी होता है. इसके बाद दुनिया के 1% लोग यानि हद से ज़्यादा अमीर और सुपरस्टार सेलेब्स ट्रैवल करते हैं, जो प्राइवेट जेट, प्राइवेट आइलैंड से नीचे बात नहीं करते. ज़ाहिर सी बात है, अगर इतना पैसा किसी के हाथ में है तो वो रहने-ठहरने के लिए जगह भी शानदार ही चुनता होगा. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही होटल, रिज़ॉर्ट और विला के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर मामले में यूनीक हैं.

1- Hotel Villa Honegg (स्विट्ज़रलैंड)

सन 1900 में बना ये ख़ूबसूरत होटल स्विट्ज़रलैंड के माउंट बर्गेनस्टॉक पर स्थित है. इस आलीशान विला में 23 लग्ज़री कमरे, प्राइवेट सिनेमाहॉल, वेलनेस सेंटर और Lake Lucerne के दृश्य के साथ एक हॉट इन्फिनिटी पूल भी है.

Pinterest

2- The Oberoi Udaivilas (भारत)

भारत के सबसे ख़ूबसूरत होटल में से एक The Oberoi Udaivilas उदयपुर की पिछोला झील के तट पर स्थित है. ख़ूबसूरत फ़व्वारे, रिफ़्लेक्शन पूल और हरे-भरे बगीचों के साथ शाही भव्यता इसे यूनीक बनाते हैं. भव्य महलों से घिरे उदयपुर के सबसे महंगे होटलों में से एक The Oberoi Udaivilas में कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

Reckontalk

3- Amangiri Resort (अमेरिका)

अमेरिका के यूटा में कैन्यन पॉइंट में 600 एकड़ रेगिस्तान के बीच स्थित ये रिज़ॉर्ट अपने प्राकृतिक दृश्यों, भिन्न-भिन्न रंगों, अपने बनावट के मिश्रण और अपनी ख़ूबसूरत डिज़ाइन के लिए मशहूर है. इस आलीशान रिज़ॉर्ट के अंदर एक लक्ज़री स्विमिंग पूल, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, डाइनिंग रूम और सेलर समेत तमाम सुविधाएं हैं.

Reckontalk

4- Viceroy Hotel (इंडोनेशिया)

इंडोनेशिया के बाली में स्थित वायसराय होटल अपने आकर्षक दृश्यों से हर किसी का दिल जीत लेता है. बाली की Valley of the King में स्थित ये लक्ज़री विला रिज़ॉर्ट विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद होता है. ये दुनिया के सबसे अच्छे ट्रॉपिकल, रोमांटिक, लक्ज़री होटलों में से एक भी है. ये होटल सीक्रेट सेलेब्रिटी मैरीज़ के लिए भी मशहूर है.

Reckontalk

10 Most Beautiful And Unique Hotels In The World

5- Katikies Hotel (ग्रीस)

ग्रीस के सेंटोरिनी में स्थित Katikies Hotel ईजियन सागर से 300 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित एक चट्टान पर बना है. अपने ख़ूबसूरत दृश्यों और इंफिनिटी पूल के लिए मशहूर ये इस आईलैंड का पहला लग्ज़री होटल है. अपने व्हाइट कलर व नीले समंदर के क़रीब होने की वजह से ये होटल और भी ख़ूबसूरत नज़र आता है.

Reckontalk

6- Poseidon Undersea Resort (फ़िजी)

फ़िजी का ये लग्ज़री रिज़ॉर्ट एडवेंचर के शौक़ीनों के लिए बेस्ट जगह है. सीबेड पर स्थित और क़रीब 1 मील में फ़ैला ये अंडर-सी रिज़ॉर्ट पर्यटकों के बीच काफ़ी मशहूर है. इस रिज़ॉर्ट में आप दो यूनीक तरह का लंच और डिनर कर सकते हैं. इनमें एक ज़मीन पर तो दूसरा समुद्र के नीचे. इसके अलावा यहां लाइब्रेरी/लाउंज, थिएटर एरिया और कॉन्फ्रेंस रूम/वेडिंग चैपल के साथ एक डाइव शॉप,रिटेल बुटीक, गोल्फ़ कोर्स, टेनिस कोर्ट, प्राइवेट स्प्लैश पूल और एक फ़िटनेस सेंटर भी है.

Reckontalk

7- The Caves Resort (जमैका)

जमैका के वेस्ट एंड में नेग्रिल में स्थित The Caves Hotel & Spa अपने मनमोहक समुद्र तट से पर्यटकों को ख़ूब लुभाता है. इस रिज़ॉर्ट में आपको गुफ़ाओं के आकर वाले विला मिलेंगे. रिज़ॉर्ट में रहने के सभी सुखों के साथ-साथ 12 स्पेशल क्लिफ़ साइड अकोमोडेशन, प्राइवेट केव डायनिंग एरिया और समुद्र के नज़ारे देखने को मिलेंगे.

Reckontalk

8- Reethi Rah (मालदीव)

क़रीब 130 प्राइवेट रिज़ॉर्ट विला के साथ ये आपको समंदर के बीचों-बीच रात बिताने का अनोखा अनुभव प्रदान करता है. ये रिज़ॉर्ट आपको कोरल एटोल, लैगून और व्हाइट सैंड बीचेस देखने का यूनीक अनुभव भी प्रदान करता है. इन प्राइवेट रिज़ॉर्ट विला का 1 रात का किराया बेहद अधिक होता है.

Reckontalk

9- The Ice Hotel (स्वीडन)

स्वीडन का Ice Hotel एक आर्ट एक्सिबिशन की तरह है. अपनी उच्च श्रेणी की कला और डिज़ाइन के लिए मशहूर ये होटल सन 1989 से पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस होटल में हर साल कई नए और अनुभवी आर्टिस्ट भी आते हैं जो ये महसूस करना चाहते हैं कि आख़िर बर्फ़ के बड़े वास्तुशिल्प और कलात्मक रूप से डिज़ाइन किए गए बोल्डर के अंदर रहना कैसा अनुभव होता है.

Reckontalk

10- Ngorongoro Crater Lodge (तंज़ानिया)

तंज़ानिया का ये आलीशान सफ़ारी लॉज आपको प्रकृति के क़रीब रखता है. नागोरोंगो क्रेटर लॉज को उसकी खूबसूरती की वजह से विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई है. इस आलीशान लॉज से ‘क्रेटर और नागोरोंगोरो संरक्षण क्षेत्र’ के शानदार नज़ारे भी दिखाई देते हैं.

Reckontalk

ये भी पढ़िए: दुनिया के 10 सबसे आलीशान होटल, जहां एक रात गुज़ारने के चक्कर में जेब में पैबंद लग जायेगा