ये भी पढ़ें: कभी बर्थडे तो कभी शादी पर ख़र्च कर दिए अरबों रुपये, ये हैं दुनिया की 7 सबसे महंगी पार्टियां
ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी लाइसेंस प्लेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी क़ीमत हमारे और आपके पास मौजूद कारों से भी कई गुना ज़्यादा है. (सबसे महंगी नंबर प्लेट्स)
1. MM – यूएसए

MM प्लेट न सिर्फ कैलिफोर्निया या अमेरिका की, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है. अक्षर वाली, वो भी सेम अक्षरों की प्लेट बेहद दुर्लभ है. यही वजह है कि इसकी क़ीमत क़रीब 185 करोड़ रुपये है.
2. F1 – इंग्लैंड

F1 प्लेट वर्तमान में एक ऑटोमोटिव डिज़ाइनर और उद्यमी Afzal Kahn के पास है. उनकी Bugatti Veyron पर ये लाइसेंस प्लेट लगी है. उन्होंने इसे साल 2008 में एसेक्स काउंटी काउंसिल से खरीदा था. इसकी क़ीमत क़रीब 152 करोड़ रुपये है. (सबसे महंगी नंबर प्लेट्स)
3. New York – यूएसए

न्यूयॉर्क में सबसे महंगी लाइसेंस प्लेट New York ही है. 1970 के दशक में एक परिवार को ये नंबर प्लेट मिली थी. इसकी क़ीमत भी क़रीब 152 करोड़ रुपये है.
4. D5 – दुबई

दुबई स्थित प्रॉपर्टी डेवलपर बलविंदर साहनी के पास आठ रोल्स रॉयस कारें है. अक्टूबर 2016 में उन्होंने अपने एक रोल्स रॉयस के लिए क़रीब 73 करोड़ रुपये में D5 प्लेट खरीदी. D5 प्लेट खरीदने के पीछे कारण ये है कि D अंग्रेजी वर्णमाला का चौथा अक्षर है, इसलिए, 4+5 = 9, जो कि साहनी की एक और लाइसेंस प्लेट है.
5. 1 – अबू धाबी

हर कोई नंबर 1 बनना चाहता है. दुबई के सईद अब्दुल गफ्फार खुरी भी. यही वजह है कि उन्होंने साल 2008 में एक नीलामी के दौरान इस प्लेट को 72 करोड़ रुपये देकर हासिल किया था.
6. 09 – दुबई

प्लेट 09 दुबई में 7 जुलाई 2015 को 43 करोड़ रुपये में बेचा गया था. इस प्लेट के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. चूंकि यूएई में विभिन्न श्रेणियां हैं, इसलिए एक ही नंबर को एक से अधिक बार जारी किया जा सकता है. 09 प्लेट 9-प्लेट से अलग है, जिसे दुबई में 21 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
7. 5 – अबू धाबी

हौक के पैसा हो, तो आदमी ऐसे ही लुटाता है!