Most Expensive Saree in India: भारत में आज भी साड़ियों का क्रेज़ ज़रा भी कम नहीं हुआ है. जब भी शादी या किसी फ़ंक्शन की बात होती है साड़ी का ज़िक्र होना लाज़मी है. भारत में आज भी साड़ी के बिना हर फ़ंक्शन अधूरा होता है ये कहना ग़लत नहीं होगा. हम चाहे कितने भी मॉर्डन क्यों न बन जाएं साड़ी हमारी पहली पसंद थी और हमेशा रहेगी. बात केवल पसंद की ही नहीं है, मां के अंचल में लिपटे हमारे बचपन की गवाह भी साड़ी ही है. भारत में वेस्टर्न ड्रेस का कल्चर बढ़ने के बावजूद साड़ी आज भी सीना ताने खड़ी है. आज साड़ी भारतीय ट्रेडिशन (Tradition) ही नहीं पहचान भी है. भारत की 3 सबसे महंगी साड़ियां.

ये भी पढ़िए: दिल्ली की वो 8 मार्किट जहां से आप 5000 रुपये से भी कम में ख़रीद सकते हैं शादी की शेरवानी

sacredweaves

पिछले कुछ दशकों की बात करें तो हम भारत की पहचान साड़ी (Saree) अपनी कुछ प्राचीन कलाओं को भूल से गये हैं. एक दौर था जब भारत में हैंडलूम साड़ियों का काफ़ी क्रेज़ था. देश में कई तरह की साड़ियां बनाई जाती थीं, लेकिन वक़्त के साथ इनके कारीगर नहीं रहे और उनके साथ ही उनकी वो कला भी हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो गई. आज अगर भारत में साड़ियों की कुछ दुर्लभ कलाएं बची भी हैं तो उनकी डिमांड बेहद कम है. इन्हें बनाने में काफ़ी वक़्त लगता है जिसकी वजह से इनकी क़ीमतें बेहद अधिक होती हैं.

karagiri

आज हम आपको ऐसी ही कुछ मशहूर हैंडलूम साड़ियों (Handloom Saree) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी कला (Art) के लिए मशहूर हैं. इन साड़ियों की ये बनानट इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. ScoopWhoop हिंदी के #ReadySteadyShaadi कैंपेन के तहत आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बेहतरीन हैंडलूम साड़ियां लेकर आये हैं जो अपनी बनावट और क़ीमत के लिए काफ़ी मशहूर हैं.

fashionlady

आज हम आपको भारत की 3 सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी क़ीमत जान आप हैरान रह जायेंगे-

1- मूंगा सिल्क साड़ी

असम की मूंगा मिल्क साड़ी भारत की सबसे महंगी साड़ी के तौर पर जानी जाती है. ग्लोइन टेक्सचर की ये साड़ी येलो और गोल्डन कलर में आती है. असम की ‘मूंगा मिल्क साड़ी’ की ख़ासियत इसका कई सालों तक नई की नई रहना है. ये जितनी पुरानी होती है इसकी चमक उतनी ही बढ़ती जाती है. असम की ये ट्रेडिशनल साड़ी आपको 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की मिल जाती है.

Karagiri

2- पाटन पटोला साड़ी

भारत में पाटन पटोला साड़ी की डिमांड भी काफ़ी होती है. गुजरात के पाटन में बनाई जाने वाली इस साड़ी को पटोला कपड़े से बनाया जाता है. इसीलिए इसका नाम ‘पाटन पटोला साड़ी’ पड़ा है. इस साड़ी की ख़ासियत है कि इसका कपड़ा 100 सालों तक भी नया का नया रहता है. इसे तैयार करने में 3 से 4 महीने तक का समय लग जाता है. पाटन पटोला साड़ी की क़ीमत 3000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है.

sohumsutras

3- कडवा कटवर्क साड़ी

बनारस की बनारसी सिल्क साड़ी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. बनारसी साड़ी की तरह ही कडवा कटवर्क साड़ी भी काफ़ी फ़ेमस है. इसकी ख़ासियत है कि इसे तैयार करने के लिए कम से कम 2 कारीगरों की ज़रूरत पड़ती है. इन साड़ियों की डिमांड बेहद कम है. इन्हें केवल ऑर्डर पर ही बनवाया जाता है. ये भारत की सबसे महंगी साड़ी के तौर पर जानी जाती है. इसकी क़ीमत 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये से शुरू होती है.

greenways

4- कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी रेशम के धागे और अपने ज़री के काम, ख़ूबसूरत डिज़ाइन और बुनाई जानी जाती हैं. तमिलनाडु की पारंपरिक कांजीवरम साड़ियां पिछले 75 साल से अधिक समय से लोगों को आकर्षित करती आ रही हैं. इन साड़ियों की क़ीमत क़रीब 12,000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक होती है.

shaadiwish

5- बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारत में सबसे अच्छी और बेहतरीन साड़ियों में से एक मानी जाती हैं, जो सोने और चांदी की जरी के काम के लिए जानी जाती हैं. बनारसी साड़ियां जटिल डिज़ाइन के साथ कढ़ाई की जाती है और इनकी चार मुख्य किस्में शुद्ध रेशम, ऑर्गेना, जॉर्जेट और शतीर के रूप में मिलती हैं. एक शुद्ध बनारसी सिल्क साड़ी की क़ीमत 4000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक जा सकती है.

taneira

6- कसावू साड़ी

केरल की कसावु साड़ी मूल रूप से एक मुंडू (धोती), एक ब्लाउज और महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली एक स्टॉल थी. ये केरल की पारंपरिक साड़ी काफ़ी प्रसिद्ध है. इसका दूसरा नाम ‘सेत्तु साड़ी’ है. वर्तमान समय में इस्तेमाल होने वाली कसावु साड़ी एक मॉर्डन संस्करण है. सुनहरे मोठे बॉर्डर वाली इस साड़ी की क़ीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक जाती है.

keraloom

7- ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी

इस ढाकाई मसलिन कॉटन जामदनी साड़ी को बुनने में 14 महीने से अधिक का समय लगता है. अपनी असाधारण कला की वजह से ये साड़ी आज शक्ति, शांति और परिवर्तन का प्रतीक बन चुकी है. इसका 200 थ्रेड काउंट वाला बेस लेहरिया पैटर्न बेहद महंगा और ख़ूबसूरत माना जाता है. ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी की क़ीमत मिनिमम 5000 से 4 लाख रुपये से अधिक होती है.

jaypore

ये भी पढ़िए: सर्दियों में दूल्हे अपनाएं ये 6 Wedding Fashion Hacks, वार्म रखने के साथ स्टाइल भी रहेगी बरकरार