Luxury यानी विलासिता का मतलब आप ज़रूर जानते होंगे. लेकिन कुछ होटल्स ने इसकी एक अलग ही परिभाषा गढ़ी है. यहां कुछ दिन बिताकर आप भी अपनी Luxury की परिभाषा को बदलने को मज़बूर हो जाएंगे.

आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही होटल्स के रूम्स के बारे में…

1. Over The Edge- Colorado 

tripadvisor.com

ये लग्ज़री कैबिन बर्फ़ीले पहाड़ों पर बना है. यहां पर आपको तीन अलग-अलग मास्टर सूइट्स, पर्सनल थिएटर, पूल, स्पा जैसी सर्विसेस दी जाएंगी

2. Morningside Ocean Estate- Vancouver Island 

tripadvisor.com

एक केबिन सिर्फ़ पहाड़ों पर ही नहीं हो सकता. समुद्र किनारे भी बनाया जा सकता है. इसका उम्दा नमूना है Morningside Ocean Estate. इसका बेडरूम 1000 वर्ग फ़ीट का है. यहां आप डोंगी की मदद से पानी की सैर कर आस-पास के नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

3. The Magical Moose- Tennessee 

tripadvisor.com

अमेरिका की ग्रेट स्मोकी माउंटेन्स पर बना ये केबिन आउटडोर हॉलीडे मनाने के लिए बेस्ट है. यहां आप Jacuzzi Tub में बैठे हुए पहाड़ों की स्वच्छ हवा का आनंद ले सकते हैं. इस होटल में एक फ़्लोर से दूसरे फ़्लोर पर जाने के लिए लिफ़्ट भी लगी है. 

4. Chalet Alphons- French Alps 

tripadvisor.com

Route des Chalet की वादियों में बनी ये Meribel का फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इस केबिन के आस-पास रेस्टोरेंट, बार और दुकाने हैं. यहां पहुंच कर ही आपको इसकी भव्यता का एहसास होगा. 

5. Oaks Retreat- England 

tripadvisor.com

अपने लाइफ़ पार्टनर के साथ रोमांटिक छुट्टियां मनाने के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां पर बालकनी से बाहर का सुंदर नज़ारा देख सकते हैं. साथ ही हॉट बाथ टब में स्नान करने का आनंद भी उठा सकते हैं. 

6. Mountain Masterpiece- California 

tripadvisor.com

Ski Magazine ने इसे बेस्ट केबिन के अवॉर्ड से नवाज़ा है. सर्दियों में यहां पर बर्फ़बारी और गर्मियों में ताहो झील के किनारे छुट्टियां बिताई जा सकती हैं. 

7. Galena Estate- Colorado 

tripadvisor.com

पहाड़ों पर बने इस केबिन में पर्सनल किचन, बार, टीवी और डाइनिंग एरिया जैसे मनोरंजन के साधन मौजूद हैं. 12 लोगों के लिए हॉट टब और एक चिमनी भी हैं. ये सभी आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए काफ़ी हैं. 

8. In The Cloud- Utah 

tripadvisor.com

ये Utah का बेस्ट Ski Resorts है. संगमरमर और महोगनी से बना ये रिसॉर्ट आपका मन मोह लेगा. यहां पर एक शानदार झूमर भी है. शाम के वक़्त आप वाइन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.

9. Poplar’s Edge- Virginia 

tripadvisor.com

बड़ा होना ही विलासिता की पहचान नहीं होता, ये साबित करता है ये शानदार रिसॉर्ट. Virginia की वाइन बेल्ट में बने इस रिसॉर्ट में आप अलग-अलग प्रकार की वाइन का भी आनंद ले सकते हैं. कई प्रकार के वन्य जीव भी इसके आस-पास नज़र आ जाते हैं. 

10. Two Wolves- Wyoming  

tripadvisor.com

Teton विलेज में बना ये एक अद्भुत रिसॉर्ट है. यहां पर आपको गेम रूम, मास्टर बेडरूम, फ़ायर प्लेस और आपकी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक पर्सनल असिसटेंट मिलेगा. आरामदायक छुट्टियां बिताने के लिए और क्या चाहिए. 

11. Chaletdorf Auszeit- Austria 

tripadvisor.com

ऑस्ट्रिया के इस रिसॉर्ट का एक्सटिरियर ही नहीं इंटीरियर भी बहुत शानदार है. यहां पर बना स्विमिंग पूल काफ़ी फ़ेमस है. यहां से दिखाई देने वाले मनमोहक नज़ारे आपका दिन बना देंगे. 

12. Snowmass Elegance- Colorado 

tripadvisor.com

ये कोलोराडो का बेस्ट रिसॉर्ट है. इसने बेस्ट मास्टर बेडरूम, बेस्ट एक्सिटीरियर डिज़ाइन और बेस्ट लैंडस्केप जैसे अब तक के 9 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. यहां एक बार जाना तो बनता है.

13. Eagles Nest- North Carolina 

tripadvisor.com

फ़ैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है Eagles Nest. यहां पर बास्केटबॉल कोर्ट, गेम रूम, पूल, वाटर स्लाइड और एयर हॉकी खेलने का भी प्रबंध है.

14. Adobe Zen House- New Mexico 

tripadvisor.com

शांत वातवरण में अकेले छुट्टियां बिताने के लिए ये बेस्ट प्लेस है. यहां पर आपको प्रोफ़ेशनल किचन, डाइनिंग एरिया और रहने के लिए काफ़ी स्पेस मिलेगा. एक इंडोर सैंड गार्डन भी मौजूद है यहां. 

अगर आपको पूरी लग्ज़री के साथ छुट्टियां बितानी हो तो इन रिसॉर्ट्स में ज़रूर ठहरना.