भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बेहिसाब संपत्ति के मालिक हैं. वर्तमान में गौतम अडानी (Gautam Adani) के बाद मुकेश अंबानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. क़रीब 87 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ वो दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख़्स भी हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अमीरियत के साथ-साथ उनके वर्ल्ड फ़ेमस घर से लेकर लग्ज़री कारों के क़ाफ़िले तक के चर्चे भी दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. लेकिन मुकेश और नीता अंबानी के स्कूल के चर्चे भी कुछ कम नहीं हैं. 

दुनिया में ऐसे लाखों बच्चे हैं जो ग़रीबी के चलते आज भी अच्छी शिक्षा पाने में असमर्थ हैं. लेकिन इसी देश में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो अपने माता-पिता के अमीरियत के बावजूद शिक्षा में रुचि की कमी के कारण अच्छे से शिक्षा ग्रहण ही नहीं करना चाहते. भारत में वैसे तो ज़्यादातर माता-पिता की कोशिश यही रहती है कि उनके बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना रहे. आज हम आपको मुकेश अंबानी के इस वर्ल्ड फ़ेमस स्कूल के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जहां शिक्षा हासिल करने का सपना हर कोई देखता है. 

मुंबई में स्थित इस स्कूल (School) का नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है. मुकेश अंबानी ये स्कूल अपने पिता की याद में खोला था. ये भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर बॉलीवुड स्टार्स और देश के मशहूर अरबपतियों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. इस स्कूल में ज़्यादातर सेलिब्रिटीज़ के बच्चे पढ़ने आते हैं. बॉलीवुड स्टार किड्स के लिए मशहूर इस स्कूल में सचिन, शाहरुख से लेकर श्रीदेवी तक के बच्चे पढ़ चुके हैं.

देश के टॉप 10 स्कूलों में होती है गिनती

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को देश के टॉप 10 स्कूलों में शुमार किया जाता है. साल 2003 में शुरू हुए इस स्कूल ने नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का ख़िताब भी अपने नाम किया है. इस स्कूल की चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं. नीता अंबानी की बहन ममता इसी स्कूल में शिक्षिका हैं.

जानें कितनी है इस स्कूल की फ़ीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से 7वीं तक की सालाना फ़ीस 1.70 लाख रुपये है. 8वीं से 10वीं (ICSE) की सालाना फ़ीस 1.85 रुपये, 8वीं से 10वीं (IGCSE) की सालाना फ़ीस 5.9 लाख रुपये, जबकि 11वीं और 12वीं (IBDP) की सालाना फ़ीस 9.65 लाख रुपये है. 

वर्तमान में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कुल 1000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. क़रीब 130,000 वर्ग फ़ीट में फ़ैले इस स्कूल में दुनिया की बेस्ट फैसिलिटीज़ मौजूद हैं.ये स्कूल LKG से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को International Baccalaureate Program में डिप्लोमा कोर्स भी कराता है. इसके अलावा यहां छात्रों को Indian Certificate of Secondary Education (IGCSE) और IB Diploma Examinations के लिए भी तैयार कराया जाता है.

बॉलीवुड स्टार्स सारा अली ख़ान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान, इब्राहम अली ख़ान, आर्यन ख़ान, क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर समेत कई स्टार किड्स इस स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं.