आपने वो कहानी तो ज़रूर पढ़ी या सुनी होगी जिसमें एक राजा को ख़ास वरदान मिला होता है कि वो जिस किसी भी चीज़ हो छूएगा वो चीज़ सोने की बन जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी भी झील है, जिसे यह वरदान प्राप्त है, लेकिन ये सोना नहीं बल्कि जीव को पत्थर बना डालती है. आइये, इस लेख में जानते हैं कि आख़िर क्या है इस रहस्यमयी झील का तिलिस्म.
नेट्रान झील
इस रहस्यमयी झील का नाम है नेट्रान, जो तंजानिया में स्थित है. माना जाता है कि इस झील के पानी को जो कोई भी इंसान या अन्य जीव छूता है, वो पत्थर का बन जाता है. यह बात अपने आप में ही चौकाने वाली है कि आख़िर ऐसा कैसे हो सकता है.
तस्वीरों के माध्यम से आया सच बाहर
कहते हैं इस रहस्यमयी झील के कथित तिलस्स के बारे में लोगों को तब पता चला जब एक फ़ोटोग्राफ़र ने इस झील के पानी से बनने वाले पक्षियों व अन्य जीवों के पत्थर हो चुके शरीर की तस्वीरें खींची और उन्हें दुनिया के सामने रखा.
फ़ोटोग्राफ़र Nick Brandt
इन तस्वीरों को खींचने वाले फ़ोटोग्राफ़र का नाम है Nick Brandt. कहते हैं कि जब निक ब्राड्ट तंजानिया की इस रहस्यमयी झील के पास पहुंचे, तो झील की तटरेखा को देख वो काफ़ी चौंक गए थे. उन्हें झील के तट पर पत्थर बने पक्षी व अन्य जीव दिखाई दिए.
पत्थर बनने का सच
फ़ोटोग्राफ़र निक ब्राड्ट के अनुसार, इस झील में नमक और सोडा की मात्रा इतनी ज़्यादा है कि यह किसी भी चीज़ को कैल्सिफ़ाइड कर पत्थर बना सकती है. निक बताते हैं कि उनकी कोडक फ़िल्म बॉक्स की स्याही भी इस झील के पानी के संपर्क में आने से कुछ ही सेकंड में जम गई थी.
अल्कलाइन का स्तर
जानकारी के अनुसार इस झील के पानी का पीएच लेवल 9 की जगह 10.5 है, यानी जितना अमोनिया उतना अल्कलाइन. वहीं, पानी का तापमान 60 डिग्री तक भी पहुंच जाता है. वहीं, माना जाता है कि इस पानी में वो ख़ास तत्व भी पाया जाता है, जो ज्वालामुखी की राख में मौजूद होता है. कहते हैं कि इस तत्व की मदद से प्राचीन मिस्र के लोग मृत शरीर को वर्षों तक सुरक्षित रखते थे.