एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. उस वक़्त हमारा देश आर्थिक रूप से बेहद समृद्ध और दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में से एक था. ऐसे में आक्रमणकारियों की नज़र हमेशा हमारे देश पर रही. यही वजह कि उस वक़्त के राजा-महाराजा अपने ख़ज़ाने से जुड़ी जानकारियां गुप्त रखते थे.
ऐसे में हमलावर भले ही राजाओं को हरा दें, मगर उनके ख़ज़ानों तक नहीं पहुंच पाते थे. भारत में ऐसे कई छिपे हुए ख़ज़ाने हैं, जिनको लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं.
आज हम आपको भारत के ऐसे ही छिपे हुए ख़ज़ानों के बारे में जानकारियां देने जा रहे हैं. जिन तक लोग आज तक नहीं पहुंच पाए हैं.
1. चारमीनार सुरंग, हैदराबाद
सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा निर्मित ये सुरंग चारमीनार और गोलकुंडा किले को जोड़ती है. ये गुप्त मार्ग इमेरजेंसी में शाही परिवार के निकलने का रास्ता थी. कहते हैं इसी सुरंग में राजा ने अपने ख़ज़ाना छिपा दिया था. माना जाता है कि आज भी सुरंग में ख़ज़ाना मौजूद है, मगर अब तक इसे कोई ढूंढ नहीं सका है.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की वो 10 रहस्यमयी झीलें जहां इंसान नहीं, जानवरों का चलता है राज
2. किंग कोठी पैलेस, हैदराबाद
हैदराबाद के अंतिम निज़ाम, मीर उस्मान अली को फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा 210.8 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ ‘पांचवें सबसे धनी व्यक्ति’ के रूप में नामित किया गया था, जबकि टाइम पत्रिका ने उन्हें 1937 में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया था. कहा जाता है कि उनका ख़ज़ाना पैलेस के नीचे गढ़ा हुआ है, जहां उन्होंने अपनी अधिकतर जिंदगी बिताई. इसमें हीरे, माणिक, नीलम, मोती और रत्न जैसे कीमती आभूषण स्टील के संदूकों में बंद हैं. हालांकि, उनकी संपत्ति का असल हिसाब या आंकलन किसी के पास नहीं है.
3. अलवर किला, राजस्थान
4. जयगढ़ किला, जयपुर
5. पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल
6. कृष्णा नदी का ख़ज़ाना, आंध्र प्रदेश
7. सोन भंडार गुफाएं, बिहार
8. श्री मूकाम्बिका मंदिर, कर्नाटक
पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित श्री मूकाम्बिका मंदिर कर्नाटक के कोल्लूर जिले में स्थित है. विजयनगर साम्राज्य के अधीन शासन करने वाले बेदनोर के नायकों ने इस मंदिर को अपने राज्य मंदिर का दर्जा दिया था. कहते हैं कि राजाओं ने यहां एक गुप्त रूप से बंद कक्ष में बहुत सारा खजाना छिपा दिया था, जिसकी रक्षा एक सर्प की आकृति करती है. माना जाता है कि ‘नाग’ मंदिर को बाहरी ताकतों से बचाता है. वैसे ख़ज़ाने के अलावा यहां की मूर्तियों को ही जो गहने पहनाए गए हैं, उनकी क़ीमत क़रीब 100 करोड़ रुपये है.
अगर आप ऐसे रहस्यमयी ख़ज़ानों को पाने की चाहत रखते हैं, तो फिर ये जगह आपको बुला रही हैं. क्या पता, कब क़िस्मत पलट जाए.