Khuthonye 2022: खुथोनी नागालैंड में मनाया जाने वाला एक ख़ास त्यौहार है जिसका इंतज़ार इस राज्य के लोगों को बेसब्री से रहता है. इसे हर साल जुलाई के महीने में फसलों की कटाई के बाद मनाया जाता है. क्या है इस त्योहार का महत्व और इस साल इसे कब सेलिब्रेट किया जाएगा, चलिए विस्तार से जानते हैं.  

कब मनाया जाएगा नागालैंड का मशहूर त्यौहार खुथोनी

hinduscriptures

Khuthonye अच्छी फसल होने के बाद मनाया जाने वाला जश्न है. इसे इस साल 15 जुलाई को मनाया जाएगा. ये त्यौहार मुख्यत: नागालैंड के फेक (Phek) ज़िले के लोगों द्वारा मनाया जाता है. इस ज़िले को त्यौहारों की धरती भी कहा जाता है. इसकी तिथि हर गांव में अलग-अलग हो सकती है क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि वहां फसलों की कटाई हो गई है कि नहीं.  

ये भी पढ़ें: आदिवासी संस्कृति को क़रीब से समझना है तो नागालैंड के हॉर्नबिल फे़स्टिवल में एक बार ज़रूर जाना 

क्या है नागालैंड क इस त्यौहार का महत्व

hinduscriptures

फेक ज़िले का चखेसांग (Chakhesang) समुदाय इस त्यौहार को हर साल खेती करने वाले लोगों की मेहनत-मशक्कत को सलाम करने के लिए मनाता है. फसलों की कटाई के बाद महिला और पुरुष एकत्र होते हैं और मदिरा पान कर उस दौरान ख ख़त्म हुई सारी ऊर्जा को फिर से पाने की कामना करते हैं. साथ में इस दौरान की गई कड़ी मेहनत को भुलाने का भी ये एक तरीका है. 

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया का सेक्स फ़ेस्टिवल, जहां पहाड़ की वादियों में अजनबियों के साथ सेक्स करने आते हैं लोग 

रस्म रिवाज़

adda247

इस दिन समुदाय के महिला और पुरुष दिल खोलकर खाते-पीते हैं. नाच-गाना भी होता है. इसके लिए वो रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर तैयार होते हैं. इनकी ड्रेस में प्रकृति प्रेम की झलक और विविधता साफ़ दिखाई देती है. खुथोनी के दौरान पालतू पशु की बलि भी चढ़ाई जाती है. असल में ये त्यौहार खेती करने वालों के सम्मान में मनाया जाता है. ऐसा कर वो इन लोगों के अथक प्रयासों की सराहना करते हैं. इसे पंजाब की बैसाखी जैसा ही एक त्यौहार कह सकते हैं.  

blogspot

इस फ़ेस्टिवल में आप भी हिस्सा ले सकते हैं, टूरिस्ट इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. जाते-जाते इस फ़ेस्टिवल की कुछ ख़ास तस्वीरों पर एक नज़र डाल लीजिए:  

northeasttoday
eastmojo
blogspot
flickr
tripoto
flickr
staticflickr
northeasttoday
hinduscriptures