कुदरत के रूप जितने शानदार हैं, उतने ही चौंकाने वाले भी. प्रकृति हर दिन, हर पल एक से बढ़कर एक चमत्कारिक नज़ारोंं को जन्म देती है. क़िस्मत से ये ये हैरतअंगेज़ नज़ारे कभी-कभी कैमरे में भी क़ैद हो जाते हैं. आज हम ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनमें प्रकृति का बेमिसाल रूप-रंग देखने को मिलेगा.
1. ऐसा लग रहा है जैसे इस कैक्टस के फूलनुमा हाथ निकल आए हों.
2. एक पेड़ के ऊपर निकलता दूसरा पेड़.
3. प्रकृति ने ड्रैगन बनाने बंद नहीं किए.
4. समुद्र किनारे पड़ी ये सीपियां तितलियों सी नज़र आ रही हैं.
5. दिलदार पेंगुइन.
6. बस थोड़ी सी मिट्टी और प्रकृति खिल उठती है.
7. रूप प्रकृति ने दिया और रंग इंसानों से भर दिया.
8. प्रकृति हर चीज़ को अपना लेती है.
9. प्रकृति हर जगह से अपना रास्ता बना लेती है, फिर वो एक लॉक होल ही क्योंं न हो.
10. ये जीवन चक्र ऐसे ही चलता रहता है.
11. रहने की इच्छा हो, तो कहीं भी घर मुमकिन है.
12. जिस रेलवे टनल को इंसानों ने छोड़ दिया, उसे प्रकृति ने अपना लिया.
13. इससे परफ़ेक्ट बर्फ़ बारी आपने कभी नहीं देखी होगी.
14. इतना कलरफ़ुल भुट्टा कभी देखा है?
15. जीने की इच्छा ही ज़िंदा रखती है.
ये भी पढ़ें: ये 20 तस्वीरें बताती हैं कि प्रकृति के पास हमें हैरान करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है
वाक़ई, कुदरत से हैरतअंगेज़ और कुछ नहीं है.