एक वक़्त था जब फ़ोन का आविष्कार हुआ था बेहतर संचार और वक़्त बचाने के लिए. धीरे-धीरे फोन से मोबाइल आया, फिर स्मार्टफ़ोन और ऐप आए. ऐप के आने के बाद मानो फ़ोन का वक़्त बचाने वाला फ़ीचर कहीं दूर रह गया, क्योंकि आज व्यक्ति सबसे ज़्यादा वक़्त Apps में ही बर्बाद करता है.

खैर अब जब ये स्मार्टफ़ोन और App दुनियाभर के लिए सिरदर्द बन गई है, इसके समाधान के लिए बन चुका है ​’एंटी स्मार्टफ़ोन’. 

The Light Phone‘ दुनिया का शायद सबसे छोटा फोन है और इसे डिज़ाइन किया है Joe Hollier और Kaiwei Tang ने.

इस एंटी स्मार्टफ़ोन को बनाने के पीछे मकसद व्यक़्ति के तनाव भरे जीवन को इंटरनेट से दूर रखना है.

आप इस फ़ोन को अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे उसकी सारी कॉल इस पर आ जाएंगी. फिर जब दुनिया से कटने की इच्छा हो, तो इस एंटी स्मार्टफ़ोन को अपने साथ रखें और दूसरा घर छोड़ दें. इससे आप सिर्फ़ फ़ोन रिसीव कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं. आप इस पर कोई मेसेज या App इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ये देखने में इतना छोटा है कि आपकी मुट्ठी में पूरा आ जाए. ये 2G GSM नेटवर्क पर चलता है और काले और सफ़ेद रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत $150 है.

तो कौन कहता है टेक्नोलॉजी ने व्यक्ति के जीवन से शान्ति छीन ली है? 

Source-  Boredpanda