नीम का नाम सुन कर मुंह बनाने वाले शायद अब तक इसके लाख गुणों से वाकिफ़ नहीं होंगे. नीम का स्वाद भले ही कड़वा होता है, लेकिन ये हमारी सेहत के लिये काफ़ी फ़ायदेमंद होती है. नीम पाउडर से सिर्फ़ Health ही अच्छी नहीं होती, बल्कि इसके उपयोग से स्किन और बालों की समस्याओं से भी निपटा जा सकता है.  

नीम के पाउडर के फ़ायदे: 

1. टूथपेस्ट में नीम पाउडर मिला कर ब्रश करने से दांतों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.  

2. नीम के पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे बालों पर लगायें. इससे रुसी और बाल झड़ना कम हो जायेंगे. 

stylecraze

3. रोज़ाना नीम के पाउडर के सेवन से शुगर लेवल नियंत्रित रहता है.

4. इससे मुंहासों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.  

daolusorganicproducts

5. नीम पाउडर में हल्दी और पानी मिलाकर खुलजी और जलन वाली जगह पर लगायें आराम मिलेगा. 

6. ये कैंसर से लड़ने में मददगार है.  

indiamart

7. नीम से शरीर का ब्लड भी Purify होता है.  

8. इसका उपयोग अस्थमा के उपचार के लिये भी किया जाता है.

brainperform

9. नीम पाउडर से पाचन संबंधी समस्याओं से भी निजात पा सकते हो.  

10. इससे आंखों के नीचे बने काले घेरे यानि Dark Circle भी दूर किये जा सकते हैं.  

नीम पाउडर के और भी फ़ायदे पता हैं, तो कमेंट में बता सकते हो.  

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.