अहिल्या नगरी इंदौर, खाने के शौक़ीनों का शहर, इंदौर. ये शहर अपने साफ़-सफ़ाई के लिए और अपने खाने के लिए जाना जाता है. ग़ौर तलब है कि 2 बजे तक खुलने वाले खाने के बाज़ार वाले शहर इंदौर की नाइट लाइफ़ भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. पार्टीज़, डांस फ़्लोर में भी इस शहर का कोई जवाब नहीं.

आज बात करते हैं यहां के पब्स और क्लब्स की-

1. Quorum Lounge

Just Dial

Quorum Lounge इंदौर के सतरंगी बार्स में एक. यहां वाइन लवर्स, सिगार स्मोकर्स, म्यूज़िक फ़ैन और पार्टी एनिमल्स का रेला लगा रहता है. इस बार के डेकोर, खाने की वाइड रैंज से महंगे लाउंज का मज़ा इंदौर में ही मिल जाएगा. यहां कई Genres का म्यूज़िक प्ले किया जाता है और म्यूज़िक फ़ेस्टिवल्स की स्क्रीनिंग भी होती है.  

2. Calypso

Indore Talk

इंदौर में ही अगर मेट्रो के क्लब्स की फ़ील लेनी है तो उसके लिए Calypso है न. यहां के DJs ज़बरदस्त म्यूज़िक प्ले करते हैं. डेकोर देखकर तो आप कुछ देर और रुकने पर मजबूर हो ही जाएंगे. खाना, पीना और डांस और क्या चाहिए जनाब? 

3. OPM Bar & Lounge

Just Dial

दोस्त, चिल्ड बीयर और गॉसिप, मज्जानी लाइफ़. यहां एंट्री मारते ही आपको लगेगा कि हां बस यहीं होना था. खाना भी बेहतरीन है. काफ़ी स्पेस और कम्फ़र्टेबल सीटिंग और साथ ही खुला माहौल.  

4. Trance the Pub

Dine Out

ज़बरदस्त पार्टीबाज़ों को यहां ज़रूर पधारना चाहिए. यहां पॉकेट फ़्रेंडली रेट्स में लज़ीज़ खाना मिलता है. यहां के Bar में कॉमन ब्रैंड्स की बीयर, व्हाइन, स्पिरिट्स और दूसरे ड्रिंक्स मिलते हैं. यहां के कॉकटेल्स और मॉकटेल्स में ग़ज़ब का ब्लैंड और कॉम्बिनेशन मिलता है. इस पब में एक स्मोकिंग एरिया भी है.

5. Agent Jack 

Dine Out

ये एक थीम Bar है. जहां कस्टमर वर्चुअल बारटेंडर ‘Agent Jack’ से बात कर सकते हैं. कस्टमर्स एप के ज़रिए ड्रिंक्स पर ऑफ़र देते हैं और अपने हिसाब से प्राइस बताते हैं. Agent Jack आपसे Agree या Disagree कर सकते हैं. हर Disagreement के बाद के मज़ेदार कमेंट भी आता है और ये सब एक प्रोजेक्टर स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाता है. अपने आप में ये अनोखा कन्सेप्ट न सिर्फ़ ह्यूमर पर कस्टमर्स को इंटरैक्शन का भी मौका देता है. इस बार में बारगैन करके मज़ेदार डील्स मिल सकते हैं.  

6. Kyro

Just Dial

रूफ़टॉप Ambiance, पूल साइड सीटिंग, किसी लाउंड Bar में और क्या चाहिए? Kyro में इससे ज़्यादा है! बेहतरीन डेकोर, कतई Cozy Seating Arrangement, बेहद सही लाइटिंग. यहां DJ कॉर्नर और डांस फ़्लोर भी है. एक बार यहां गये तो यहां का खाना और ड्रिंक्स की रेंज दोबारा आने पर मजबूर करेगी.

7. 10 Downing Street

19 Downing Street

10 Downing Street इंदौर का काफ़ी मशहूर पब है. यहां लेडीज़ नाइट, कैरिओके नाइट्स, बॉलीवुड नाइट्स और कई ख़ास इवेंट्स का आयोजन किया जाता है. यहां का डांस फ़्लोर देखकर डांस न करने वाले भी ख़ुद को रोक नहीं पाएंगे. यहां के कॉकटेल्स लाजवाब हैं और यहां Happy Hours में ड्रिंक्स पर 1+1 ऑफ़र मिलता है.

8. Mustang Lounge

Treebo

डांस फ़्लोर से लेकर Ambiance तक सब एक नंबर है बावा! इंदौर की नाइटलाइफ़ का एक और हीरा. Contemporary डेकोर और लक्ज़री Ambiance पार्टी मूड को सेट कर देता है. रूफ़टॉप रेस्टोरेंट, लाउंज सीटिंग और बेहतरीन खाना-पीना इस पब की पहचान है.  

9. F Bar & Kitchen

Indori Food Cop

ये क्लब पार्टी लवर्स को अपने Ambience से आकर्षित करता है. इंदौर की रॉकिंग नाइट लाइफ़ का स्वाद चखना है तो यहां चले जाइए. यहां मशहूर DJ लोगों को डांस फ़्लोर पर जाने पर मजबूर कर देते हैं. यहां ओपन एयर सीटिंग, पूलसाइड Ambience दोनों का ही लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

10. Vidorra- EGO The Club

Indore Talk

ये पब शेखर सेन्ट्रल के रूफ़टॉप पर है. कतई कूल Pub, अति कूल डांस फ़्लोर. बगल में ही मौजूद Vidorra रेस्टोरेंट में खाना सर्व किया जाता है और आप वहां प्राइवेट पार्टी भी बुक कर सकते हैं. रूफ़ टॉप और क्लब का फ़न एक साथ, और क्या चाहिए? 

काम से टाइम निकालो और यहां ज़रूर जाओ.