एक सुंदर नाक में पहनने वाली नथुनी या नोज़ रिंग (Nose Ring) आपको एक सेकंड में बेसिक से एलीगेंट बना सकती है. एक नोज़ रिंग एथनिक लुक को पूरा करने में काफ़ी अहम रोल अदा करती है. कोई आश्चर्य नहीं कि इतनी सारी महिलाएं अपनी नाक छिदवाना चाहती हैं. हालांकि, दर्द का डर या इस बात का तनाव कि ये आपके चेहरे पर सूट करेगा या नहीं, हमेशा हममें से ज़्यादतर लोगों को परेशान करता है. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि आपको कभी भी नोज रिंग का एक्सपीरियंस नहीं करना चाहिए? बिल्कुल नहीं!

क्लिप-ऑन नोज़ रिंग के बहुत सारे ऑप्शन हैं, जो असली पियर्सिंग जितने अच्छे लगते हैं. आइए आज हम आपको उन ऑप्शन के बारे में बताते हैं.

1- सिंपल डिज़ाइन

सिंपल डिज़ाइन हर दिन के यूज़ के लिए बेस्ट रहती हैं. आप इसे अपने कुर्ता के फ़ेवरेट पेयर या जींस के साथ भी पहन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Men’s Grooming: शेविंग-हेयरकट ही नहीं कंप्लीट ग्रूमिंग के लिए पुरुष इन 10 जगहों की भी केयर करें

2- एज्टेक रिंग

हम सभी को हर चीज़ में थोड़ा बहुत एज़्टेक पसंद है. डिज़ाइन काफ़ी आकर्षक हैं. तो, क्यों न इस एज़्टेक के जुनून को अगले लेवल पर ले जाएं और नोज़ पिन ख़रीदें? ये पीस किसी भी अवसर के लिए पहना जा सकता है और हर बार जब आप इसे पहनेंगे, तो हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा. आप इसे यहां से ख़रीद सकते हैं.

3- एनामेल कलर्स

एनामेल कलर्स के नाक के छल्ले सभी आकारों और रंगों में आते हैं.आप अवसर के अनुसार रंग और आकार चुन सकते हैं. निश्चिंत रहें, हर जगह लोगों की नज़र इस पर पड़ेगी.

4- एनामेल आकार

उस शेप को चुनें जो आपके फ़ेस कट पर जाए. फैंसी फूलों से लेकर बड़े गोलों तक, आप इन सबसे एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

5- फिरोजी सूरज का आकार

अगर आपको बारीक डिज़ाइन पसंद हैं और स्टोन के प्रति दिलचस्पी है, तो ये नोज़ रिंग आपके लिए है. ये आपके कैजुअल कुर्ते के साथ परफेक्ट लगेगी.

6- मोती के साथ

एक मोती किसी भी चीज़ में एलिगेंस ला सकता है और नोज़ रिंग उससे बिल्कुल भी अलग नहीं है. ये उन दिनों के लिए है, जब आपको बेहद एलीगेंट दिखना हो, तब आप इस नोज़ रिंग को ट्राई कर सकती हैं.

7- डिज़ाइन किए हुए मोती

ये नोज़ पीस आपको थोड़ा महाराष्ट्रियन नथ का फ़ील भी देगा. ये उन दिनों के लिए बेस्ट है, जब आपको किसी ओकेज़न या फ़ेस्टिवल इवेंट्स में जाना है.

8- बुना हुआ सौन्दर्य

जब बात ज्वेलरी की आती है, तब आपकी एक्सेसरीज़ की थोड़ी बनावट एक बड़ा बदलाव ला सकती है. ये छोटी नोज़ पिन एक पत्ती की शेप में है. काफ़ी ख़ूबसूरत है, है ना?

ये भी पढ़ें: चाहिए मेल ग्रूमिंग और फ़ैशन टिप्स, तो इन 6 इंफ़्लुएंसर्स को फ़ॉलो करें Instagram पर

9- टेक्सचर्ड गोले

ये थोड़ी बड़ी है, लेकिन काफ़ी सुन्दर लगती है. अगर आपको बड़ी नाक की एक्सेसरीज़ पसंद हैं, तो आप इसे किसी भी दिन कैरी कर सकती हैं.

10- एथनिक बेस्ट

ये नोज़ पिन तैयार की गई है और उन दिनों के लिए एकदम सही है, जब आप एथनिक लुक अपनाना चाहते हैं.