हर चीज़ को बनाने के पीछे कोई न कोई उद्देश्य ज़रूर होता है. वहीं, कई बार हमारे सामने ऐसी चीज़ें आ जाती हैं जिनका बनाने का उद्देश्य तुरंत पता नहीं चलता. जब तक कि आप उसके विषय में किसी से पूछे नहीं या खोज न करें, तब तक उसके विषय में कुछ पता नहीं चलता. वहीं, पुराने ज़माने से ही छोटी से छोटी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर चीज़ें बनाई जा रही हैं, जिससे कई बार व्यक्ति थोड़ा कन्फ़्यूज़ हो जाता है कि ये चीज़ किस काम के लिए बनाई गई है. कुछ ऐसी ही चीज़ों की एक लिस्ट (Object with Mysterious Purpose) हमारे पास है. आइये, देखते हैं उन चीज़ों को और जानते हैं उनके बारे में. 

आइये, क्रमवार देखते हैं Object with Mysterious Purpose. 

1. पहली नज़र में कोई बता नहीं सकता है कि ये क्या चीज़ है. लेकिन, आपको बता दें कि ये एक कैंडल होल्डर है, जिसपर मोमबत्तियां रखी जाती हैं. ऐसे होल्ड आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपने कमरे के लिए कर सकते हैं. 

reddit

2. ये एक Fringe Twister है, जिसका इस्तेमाल हाथ से बनाए जाने वाले कपड़ों की बुनाई के लिए किया जाता था. आज भी इसका इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर किया जाता है. 

reddit

3. इस बैंड को देखकर आपको क्या लग रहा है कि इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता होगा? दरअसल, ये ख़ास बैंड किताबों के लिए हुआ करते थे ताकि बैग के अंदर किताबे खुले नहीं. आज भी ऐसे बैंड आपको बाज़ार में मिल जाएंगे. 

reddit

4. ये भी एक अनोखी चीज़ है, जिसका इस्तेमाल कालीन या कारपेट से धूल झाड़ने के लिए किया जाता था. आज भी ऐसे उत्पाद आपको बाज़ार में मिल जाएंगे. 

reddit

5. ये एक Kinetic Sculpture है, जिसे किसी पिलर के ऊपर रखा जाता था. रखने पर ये आगे-पीछे होता था. 

reddit

ये भी देखें : इंटरनेट पर इन 15 अजीबो-ग़रीब चीज़ों के नाम को लेकर लोग कन्फ़्यूज हैं, अब हम इनके नाम लेकर आये हैं

6. ये डस्ट बॉल है, जो अक्सर वॉयलन के अंदर पाई जाती है. 

reddit

7. ज़मीन में बीज लगाने के लिए अक्सर इस औज़ार का इस्तेमाल किया जाता था. आज भी ऐसे टूल मार्केट में मिल जाएंगे. 

reddit

8. अक्सर स्टोर रूम या घर के पीछे मिट्टी के बने ऐसे घोंसले दिख जाते हैं. कुछ छोटे जीव इन्हें बनाते हैं और इनमें अंडे देते हैं. 

reddit

9. चीज़ों को तौलने में इस्तेमाल होने वाला बाट. हालांकि, अब डिजिटल तरीक़ों से वजन नापा जाता है. 

reddit

10. इसे भी देखकर (Object with Mysterious Purpose) कोई नहीं बता सकता है कि ये क्या चीज़ है. दरअसल, इसका इस्तेमाल लौ को बुझाने के लिए किया जाता था. 

reddit

ये भी देखें : वो 11 अजीबो-ग़रीब चीज़ें जिन्हें यात्रा के दौरान प्राचीन लोग साथ रखते थे, तस्वीर सहित जानिए कारण

11. ये एक प्रकार का चाबी का छल्ला है. 

reddit

12. ये एक हेयर-ड्रायर होल्डर है. 

reddit

13. बिस्कुट बनने की प्रक्रिया के दौरान कई बार Conveyors के घिसे हुए किनारे इसमें लग जाते हैं, जो कुछ थ्रेड की तरह नज़र आते हैं. 

reddit

14. इसका इस्तेमाल गर्म पॉट या बर्तन को रखने के लिए किया जाता था. ये दोनों आपस में जुड़ जाते हैं. 

reddit

15. ये एक Fishing Pole होल्डर है. ऐसे उत्पाद मार्केट में आपको मिल जाएंगे. 

reddit

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी (Object with Mysterious Purpose) आपको अच्छी लगी होगी. आप चाहें, तो कमेंट बॉक्स की मदद से अपनी राय रख सकते हैं.