Offbeat Honeymoon Travel Destinations: वेडिंग सीज़न है और बहुत से कपल अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आपके सर्कल में भी कोई न कोई सात फेरे लेने की तैयारी में होगा ही. नया-नवेला शादीशुदा जोड़ा एक बार शादी की रस्में निपटने के बाद अपने हनीमून पर जाने के लिए एक्साइटेड रहता है. 

newly wed couple
toiimg

ऐसे बहुत से लोग उसी जगह का नाम सजेस्ट करते हैं जो बहुत कॉमन होती हैं और भीड़भाड़ वाली भी. ये शांत माहौल में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कतई परफ़ेक्ट नहीं है. इसलिए हमने तैयार की है इंडिया की कुछ ऑफ़बीट हनीमून ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट. यहां प्रकृति के शांत माहौल में आप अपने पार्टनर के साथ हसीन लम्हें बिताकर लौटेंगे.

हमारे #ReadySteadyShaadi कैंपेन में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही ठिकाने जहां पर आप अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: आपके बजट में वो 8 विदेशी जगहें, जहां आप अपने बर्थडे से लेकर हनीमून तक को यादगार बना सकते हैं

1. कूर्ग (Coorg)

Coorg
responsibletourismindia

इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इस हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. यहां आपको शानदार पहाड़ियां, झरने, कॉफ़ी के बाग और घाटियां देखने को मिलेंगे. रिवर राफ़्टिंग और कैंपिंग का भी लुत्फ़ यहां उठाया जा सकता है. ये हनीमून मनाने के लिए परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है.

ये भी पढ़ें: आलिया-रणबीर सहित 7 बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने गेस्ट को दिए थे कमाल के रिटर्न गिफ़्ट

2. पांडिचेरी (Pondicherry)

Pondicherry
housing

पांडिचेरी को भारत का लिटिल पेरिस भी कहा जाता है. यहां जाकर आप फिर से अपने पार्टनर के साथ प्यार में पड़ जाएंगे. यहां की शांत Beaches, औपनिवेशिक काल के विला, शानदार प्राकृतिक नज़ारे आप कभी भूल नहीं पाएंगे. यहां स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं. ये रोमांटिक प्लेस हनीमून के लिए एक शानदार चॉइस है. 

3. डलहौजी (Dalhousie)

dalhousie
Booking.com

हिमालय की गोद में बसे इस हिल स्टेशन को भी आप चुन सकते हैं. यहां कम बजट में फ़ॉरेन डेस्टिनेशन वाली फ़ील आएगी. यहां आप अपने पार्टनर के साथ पैरास्लाइडिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं. यहां आपको देवदार के पेड़ों और शानदार पहाड़ियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा.

4. पुरी (Puri)

Offbeat Honeymoon Travel Destinations of India
staticflickr

पुरी एक फ़ेमस धार्मिक स्थल होने के साथ ही एक रोमांटिक प्लेस भी है. पुरी शांत समुद्र तटों और प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है जो गोवा की भीड़भाड़ वाली Beaches से कहीं अधिक बेहतर है. यहां रोमांटिक सैर पर निकल सकते हैं और Beach पर सनसेट का शानदार नजारा देख सकते हैं. साथ ही पुरी जगन्नाथ मंदिर में उनके दर्शन कर आशीर्वाद भी पा सकते हैं. 

5. मुन्नार (Munnar)

munnar
wikimedia

मुन्नार एक रोमांटिक प्लेस है और हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां हरी-भरी घाटियां और झील-झरने हैं. कुंडला झील में आप बोटिंग कर सकते हैं. यहां के झरनों के साथ ख़ूबसूरत पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए केरल का मुन्नार बेस्ट है.   

शादी करने जा रहे कपल्स के साथ इस आर्टिकल को ज़रूर शेयर करना.