कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, यह न तो उम्र देखता है और न ही जाति या धर्म का बंधन. इसमें तो बस दो दिल एक-दूसरे को इतना चाहने लगते हैं कि जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाते हैं. प्यार करने वालों को दुनिया की परवाह नहीं होती. इन्हें प्यार तो बस हो ही जाता है. वैलेन्टाइन वीक के मौके पर हम आपको ऐसी ही कुछ अनोखी लव स्टोरीज के बारे में बता रहे हैं. इनमें उन कपल्स के मोहब्बत की कहानी है, जिनकी उम्र 60 से ज्यादा है. ये कहानियां सचमुच दिलचस्प हैं.

अमेजिंग है गूगल सीईओ के ससुर की लव स्टोरी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के 73 साल के ससुर होलाराम हरियानी ने पिछले साल 65 साल की माधुरी शर्मा से शादी की. हरियानी की पत्नी नीलू की दो साल पहले मौत हो गई थी. वहीं, उनसे शादी करने वाली माधुरी शर्मा के पति राजेश और इकलौते बेटे की चार साल पहले मौत हो चुकी है. दोनों की सत्संग में मुलाकात हुई. बात हुई और फिर प्यार. आखिरकार 23 सितंबर को दोनों ने शादी कर ली.

माधुरी दिल्ली से करीब दो साल पहले ही कोटा आईं. वहीं, पॉलिटेक्निक से रिटायर्ड प्रोफेसर हरियानी करीब सालभर से कोटा में हैं. उनकी बेटी अंजलि सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं. अंजलि के पति सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं। बातचीत के बाद विचार मिले तो दोनों बुजुर्गों ने शादी का फैसला लिया.

68 साल का दूल्हा और 62 वर्ष की दुल्हन, इनकी मोहब्बत का दुश्मन है ज़माना.

प्यार का ऐसा ही किस्सा पुष्कर में भी देखने को मिला, जब तीन विवाहित बेटों के 68 साल के पिता ने 62 साल की महिला मित्र चंद्रकांता से पुष्कर के एक मंदिर में शादी की. उन्होंने परंपरागत रूप से एक-दूसरे को अंगूठी व वरमाला पहनाई. 

शादी के बाद भजन लाल ने बताया था कि करीब 31 साल पूर्व उसकी पहली पत्नी व मां का किसी हादसे में एक साथ निधन हो गया था. उसके तीन पुत्र हैं। तीनों की शादी हो चुकी है. जबकि चंद्रकांता का विवाह 17 वर्ष की उम्र में हुआ, लेकिन उसके पति ने पहले ही दिन नकार दिया था. चंद्रकांता से भजनलाल की मुलाकात करीब पांच साल पूर्व हुई थी. चंद्रकांता की दर्द भरी दास्तां सुनकर भजनलाल ने उसे सहारा देने के लिए विवाह करने का फैसला किया.

28 साल की उम्र में हुआ प्यार, 62 साल बाद किया हार

अमेरिका के सैन डिएगो के रहने वाले हॉवर्ड एटबरी 1950 में 28 साल की उम्र में 18 साल की सिंथिया रिग्स से कैलिफोर्निया में मिले थे. उस समय हॉवर्ड और सिंथिया दोनों ने एक साथ कुछ दिनों तक काम किया था. हॉवर्ड को सिंथिया से प्रेम हो गया, लेकिन तब सिंथिया का प्रेमी कोई और था, इसीलिए वो अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाया. काम के दौरान दोनों एक-दूसरे से कोड में नोट लिखकर बात करते थे. फिर सिंथिया  दूसरे शहर चली गईं. दोनों कभी नहीं मिले.

हॉवर्ड ने 62 साल बाद सिंथिया के नाम प्रेम पत्र लिखा. हॉवर्ड ने यह पत्र कोड में लिखा था. जब सिंथिया को यह खत मिला तो कोड देखकर उसे हॉवर्ड की याद आ गई. इसके बाद दोनों ने इतने साल बाद मई 2012 में मुलाकात की. आखिर दोनों की शादी हुई.

जब बांग्लादेश के 67 साल के रेल मंत्री ने की 29 साल की लड़की से शादी

2014 में बांग्लादेश के एक मंत्री काफी चर्चा में रहे। पर अपने काम को लेकर नहीं, बल्कि अपनी शादी की वजह से. 67 वर्षीय रेल मंत्री मुजिबुल हक ने खुद से 38 साल छोटी लड़की से शादी रचाई थी. कोमिला में एक भव्य समारोह में 29 वर्षीय होनुफा अख्तर रिक्ता के साथ मुजिबुल शादी के बंधन में बंधे.

प्रोफेसर को 30 साल छोटी स्टूडेंट से हुआ था प्यार

बिहार के प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी स्टूडेंट जूली के बीच 30 साल का अंतर था. पहली बार क्लासरूम में दोनों की मुलाकात हुई थी. 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था, जिसमें जूली भी पहुंची थी. जूली ने प्रोफेसर को प्रपोज किया था. मटुकनाथ के मुताबिक, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं और मुझसे शादी करना चाहती हैं. हालांकि, मटुकनाथ ने जूली को समझाया कि ऐसा  पॉसिबल नहीं था, वे शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. पर धीरे-धीरे मटुक भी जूली से प्यार करने लगे.

जूली के साथ प्रेम-प्रसंग की वजह से प्रोफेसर को पटना यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड कर दिया था. बाद में उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. उनकी लव स्टोरी पूरे देश में चटखारे लेकर सुनाई जाने लगी. मटुकनाथ की पत्नी को जब उनकी खबर लगी तो उन्होंने दोनों को जेल भिजवा दिया था. जेल से छूटने के बाद दोनों की लाइफ सामान्य हो गई. अब मटुकनाथ का जूली के साथ लिव इन का रिश्ता है.

70 साल के राजाराम को 22 साल की लड़की से हुआ प्यार

मध्य प्रदेश के हरदा में 70 साल के राजाराम को अपने से करीब 50 साल छोटी युवती से प्रेम हो गया है. वे अब उससे विवाह करना चाहते हैं. राजाराम ने अपर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को सरकारी मदद के लिए आवेदन दिया. राजाराम ने लिखा था कि उनकी पत्नी का दस साल पहले देहांत हो चुका है. अब उन्हें एक युवती से प्रेम हो गया है. युवती भी उनसे प्रेम करती है. दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास रुपए नहीं होने से वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

89 साल के नेता ने लिव-इन पार्टनर से की शादी

2014 में यूपी के 89 साल के नेता एनडी तिवारी ने उज्जवला से शादी की. तिवारी और उज्जवला शर्मा ने लखनऊ में आनन-फानन में विवाह रचाया. दरअसल, लिव-इन में रहने के दौरान दोनों को एक बेटा हुआ था. पर तिवारी जी बेटे को अपना नहीं रहे थे. दोनों के बेटे रोहित शेखर ने बायोलॉजिकल फादर का ये मामला कोर्ट में दायर किया था. काफी ड्रामे के बाद एनडी तिवारी ने न सिर्फ दोनों को स्वीकार किया, बल्कि परंपरागत तरीके से शादी भी की। अब रोहित शेखर और उनकी मां एनडी तिवारी के साथ ही रह रहे हैं.

68 साल के नेता दिग्विजय सिंह ने की 44 साल की पत्रकार से शादी

टीवी पत्रकार अमृता राय से मशहूर नेता दिग्विजय सिंह की शादी पिछले साल काफी चर्चा में रही थी. उनकी शादी को लेकर भी काफी बातें बनाई गईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. उनकी पर्सनल तस्वीरें मीडिया में लीक होने के बाद काफी हंगामा हुआ था. इसके बावजूद इस कपल ने लोगों की कोई परवाह नहीं की और शादी कर ली. अपनी शादी की घोषणा करते हुए अमृता ने फेसबुक पर अपने संबंध को लेकर लोगों द्वारा चटकारे लिए जाने पर दुख भी व्यक्त किया था.