आपका व्यवहार आपकी पहचान होता है. किसी हाई-फ़ाई रेस्टोरेंट या हाई-प्रोफ़ाइल पार्टी में जाने का सबका मन होता है. मगर कुछ लोग सिर्फ़ इसलिए नहीं जाते कि वहां पर कैसे व्यवहार करेंगे, कैसे खाएंगे, कैसे पियेंगे? क्योंकि हाई-फ़ाई जगहों का सिस्टम बहुत ही व्यवस्थित होता है. वहां जाकर चाकू और कांटें से खाना ही सबसे बड़ा टास्क होता है. मगर आज हम आपकी इस परेशानी का भी समाधान ले आएं हैं.

naceweb

ये है आपके लिए कुछ Social Etiquettes Tips, जो आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं.

1. नूडल्स को अच्छे से फ़ोर्क में लपेटकर उठाएं.

5-minute crafts

2. वाइन ग्लास को पकड़ने का सही तरीका है कि उसे नीचे से पकड़ा जाए.

5-minute crafts

3. टी-बैग को पहले कप से बाहर निकाल कर रखें. उसके बाद चाय पियें.

5-minute crafts

4. कभी-कभी अपने हैंडबैग को टेबल के बीच में न रखें.

5-minute crafts

5. लड़कियों के लिए बैठने का सही तरीका पैर के ऊपर पैर रखकर नहीं, बल्कि दोनों पैरों के एकसाथ करके बैठना है. अगर आपको असहजता लगे, तो पैरों को क्रिस-क्रॉस कर लें.

5-minute crafts

6. किसी से बात करते समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें.

5-minute-crafts

7. अपने मोबाइल फ़ोन को पर्स में रखिए.

5-minute crafts

8. चाकू को कभी भी मुट्ठी बांधकर न पकड़ें, बल्कि उसे उंगली और अंगूठे की मदद से पकड़ें.

5-minute crafts

9. चाय पीते समय प्लेट को नीचे न रखें.

5-minute crafts

10. स्ट्रॉ से कोई भी ड्रिंक पियें, तो उसे आख़िरी तक ख़त्म न करें, क्योंकि जो आवाज़ आती है, वो अच्छी नहीं लगती है.

5-minute crafts

11. चाय में चीनी मिलाने के बाद चम्म्च को प्लेट में नहीं, बल्कि किनारे रख दें.

5-minute crafts

12. रेस्टोरेंट या किसी के घर जाएं, तो कुछ भी लिक्विड लेने से पहले अपने होठों को टिशू से पोंछ लें. इससे आपकी लिपस्टिक का निशान गिलास पर नहीं आएगा.

5-minute crafts

13. हैंड टॉवल को गले पर नहीं, बल्कि अपने Thigh (जांघ) पर रखें.

5-minute crafts

14. रेस्टोरेंट जाएं तो, रोटी की प्लेट को बायें और लिक्विड चीज़ को दायें तरफ़ रखें.

5-minute crafts

15. कोई भी चीज़ कभी भी बर्तन में ऊपर तक भर कर न सर्व करें. 

5-minute crafts

16. ब्रेड को खाने का सही तरीका उसे मुंह से न काटे, बल्कि हाथ से तोड़कर खाएं.

5-minute crafts

17. हैंड टॉवल को टांग कर नहीं, बल्कि कुर्सी पर रख कर आएं.

5-minute crafts

अब से कहीं भी जाने से पहले घबराइएगा नहीं, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ जाइएगा.