आप हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते होंगे. ज़िन्दगी यही है, कुछ न कुछ सीखते रहना. अगर हम सीखना छोड़ देंगे, तो ज़िन्दगी बेहद नीरस हो जाएगी. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो सुनने में आपको अटपटा लग सकता है, लेकिन है काम की चीज़.

‘The Doctors’ नाम के एक टीवी शो में बताया गया है कि आपको अगर अपने रंग के अनुसार लिपस्टिक चुननी है, तो अपने Nipples के रंग की लिपस्टिक लें.

Pinimg

इसके पीछे कारण ये है कि कुदरत सबसे अच्छी Colorist होती है. कुदरत से बेहतर कोई नहीं बता सकता कि आपकी त्वचा पर कौनसा रंग अच्छा लगेगा.

देखिये ये वीडियो और जानिए कि कैसे इस अटपटे तरीके से आप चुन सकते हैं अपने लिए बेस्ट लिपस्टिक.

है न दिलचस्प?

Feature Image: Freehdwallpapers