अजीबो-ग़रीब ट्रेन्ड की दुनिया में एक और नया ट्रेन्ड आया है. Ra on Earth नामक Instagram यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 3 पुरुष पैर उठाकर धूप सेंकते दिख रहे हैं.
इस प्रैक्टिस में पैर उठाकर Butt Hole को धूप यानी विटामिन डी दिया जाता है. Ra के मुताबिक़, बट और वैजाइना को धूप लगाने कि ये एक पुरानी Taoist प्रैक्टिस है. इसके बहुत से लाभ हैं, इससे इंसान का एनर्जी लेवल ठीक रहता है, सेक्शुअल एनर्जी से अच्छी कनेक्शन बनती और लोगों की क्रिएटिविटी भी बढ़ती है!
Ra का ये भी कहना है कि पूरे दिन कपड़ों में धूप लेना और इस तरह सिर्फ़ 30 सेकेंड धूप लेना बराबर है.
इसके बाद Wellness Influencer, Metaphysical Megan का भी एक पोस्ट वायरल हुआ है.
Megan की फ़ोटो तब और वायरल हुई जब एक शख़्स ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर डाला.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़