तकनीक के विकास के साथ ही कला ने भी नई ऊंचाईयां छूने में कामयाबी हासिल की है. ऑस्ट्रिया के जाने माने कलाकार पीटर कोग्लर भी एक ऐसे ही कलाकार हैं, जो तकनीक की मदद से अद्भुत चीज़ों को गढ़ने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने हाल ही में ब्रुसेल्स के आईएनजी आर्ट सेंटर में गैलरी और लॉबियों को रहस्यमयी मायाजाल में तब्दील कर लोगों को चौंका दिया.

 

इन Optical Illusions के सहारे वो दर्शकों को गहराई तक सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

 

 

पेंट और प्रोजेक्शंस की मदद से उन्होंने साधारण गैलरी, लॉबी और ऐसी ही कई जगहों को सम्मोहित कर देने वाली ट्रिपी तस्वीरों में बदला है.

 

 

1959 में पैदा हुए पीटर कोग्लर कंप्यूटर जनरेटेड आर्ट के सबसे बड़े अग्रदूत माने जाते हैं.

 

पीटर विएना में रहते हैं और वो पिछले 30 सालों से अपनी कला के जादू से लोगों को सम्मोहित करने का काम कर रहे हैं.

Source: BoredPanda