Lulu Mall Lucknow Photos: बीते 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल (Lulu Mall) का उद्घाटन किया था. ये भारत के सबसे बड़े मॉल्स में से एक है. क़रीब 11 एकड़ में बना ये शानदार मॉल लखनऊ के ‘सुशांत गोल्फ सिटी’ में खुला है, जो लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे-27 पर स्थित है. इसे बनाने में क़रीब 2000 करोड़ रुपये ख़र्च हुये हैं.

ये भी पढ़िए: Lulu Mall Owner: भारत ही नहीं विदेश में भी फ़ेमस है Lulu Mall, इसके मालिक का केरल से है नाता

contrib

Lulu Mall Lucknow Photos 

लखनऊ के Lulu Mall को पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इसे एयरपोर्ट के क़रीब बनाया गया है, जहां से मॉल पहुंचने मात्र 20 मिनट का समय लगता है. इसके लिए हाईवे पर एक सर्विस लेन भी बनाया गया है. इस मॉल में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, ATM, कार वॉशिंग, पीने का पानी, कार और हेलमेट पार्किंग, दिव्यांगों के लिए अलग वॉशरूम की व्यवस्था, दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था दी गई है.

क्या ख़ास बात है इस मॉल की   

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के ‘लुलु ग्रुप’ के द्वारा खोला गया ये भारत में उनका चौथा मॉल है. इससे पहले ‘लुलु ग्रुप’ द्वारा कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम में भी मॉल खोले जा चुके हैं. अब तक का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में खुला है. इस मॉल में ग्राहकों को 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड के कलेक्शन मिलेंगे. इसके अलावा यहां पर 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स, 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट वाला फूडकोर्ट (एक साथ 1600 लोगों के बैठने की व्यवस्था), एक साथ 50000 लोग के शॉपिंग की व्यवस्था, 3000 गाड़ियों की पार्किंग के साथ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी की सुविधा भी दी गई है. 

चलिए अब लखनऊ के Lulu Mall की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी देख लीजिये-

1-

axpertmedia

2-

aajtak

3-

axpertmedia

4-

timesofindia

5-

axpertmedia

6-

indiatoday

Lulu Mall Lucknow Photos

7-

nativeplanet

8-

contrib

9-

contrib

10-

contrib

11-

contrib

12-

contrib

13-

contrib

14-

contrib

Lulu Mall Lucknow Photos

15-

contrib

ये रहा पूरा वीडियो:  

कैसी लगीं Lulu Mall की ये तस्वीरें?