समुद्र की असीम सुन्दरता पर चार चांद लगाने जल्द उतरेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ शिप ‘The Harmony of the Seas’. इस विशाल जहाज की सुन्दरता को देख कर आपकी नज़रें टस से मस नहीं होंगी. Titanic से लगभग 330 फुट लम्बे इस शिप पर 6000 यात्रियों की जगह है. इसकी लम्बाई क़ुतुब मिनार से 920 फीट लम्बी है. फिलहाल ये शिप फ्रांस में 500 Crew Member के साथ ट्रायल के लिए चलाया जा रहा है. ये जहाज दुनिया के दो सबसे बड़े जहाज ‘Allure of the Seas’ और ‘The Oasis of the Seas’ से 3 फीट चौड़ा है.
ये शिप Royal Caribbean International का है. इसके लिए फ्रांस के Nantes में 3 पायलट्स को पिछले 1 साल से Simulator में कठिन से कठिन परिस्थिति के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
क्या है खास?
तस्वीरों में आप इसकी खुबसूरती निहार सकते हैं
1,187 फीट चौडाई में 18 डेक हैं जिसमें डेक गेम्स, Zip wire, Merry-Go-Round और Mexican Restaurant है.
Adventure के लिए पानी की स्लाइड जो सीधे 40 फुट लम्बे पेड़ों के बीच और 12,000 अन्य पेड़—पौधों के बीच से होते हुए आती है.
इसमें Indoor Ice Skating Rink, दो Rock-Climbing Walls, Theatres, Water Parks और Fitness की सुविधाएं हैं.
इस शिप का अप्रैल में एक और ट्रायल होगा जिसके बाद मई में जनता के लिए इसे चलाया जाएगा. इस शिप के पूरी तरह तैयार होने के बाद इस पर 6000 यात्रियों के साथ 2000 Crew Member यात्रा कर सकेंगे. इसे सबसे पहले मेडिटेरेनियन में Southampton से Barcelona तक चलाया जाएगा.