पुणे का ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया’ इन दिनों ‘कोरोना वैक्सीन’ बनाने के कारण सुर्ख़ियों में है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO, अदार पूनावाला हैं. अदार के पिता साइरस पूनावाला भारत के मशहूर बिज़नेसमैन हैं. पूनावाला फ़ैमली के महाराष्ट्र के कई शहरों में करोड़ों के आलीशान घर हैं. मगर पुणे शहर में स्थित 750 करोड़ का ये बंगला इस फ़ैमली की शान और शौकत के लिए मशहूर है.

बता दें कि क़रीब 247 एकड़ में फ़ैला ये बंगला पहले ‘महिंद्रा परिवार’ का निवास स्थान हुआ करता था. पूनावाला परिवार ने इसे ख़रीदने के बाद सुज़ेन ख़ान से री-डिज़ाइन किया है. ये महलनुमा बंगला अंदर से बेहद ख़ूबसूरत और आलीशान लगता है.

आइए, देखते हैं इस आलीशान बंगले की कुछ शानदार तस्वीरें-
1-

2-

3-

4-

5-

6-

7-

8-

9-

10-

11-

12-

13-

14-

Image Credit : GQIndia