एक्सिडेंट के बाद कार पर जो डेंट लगता है, वो बहुत दुख देता है. इसे दूर करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाएंगे, तो आप अपने पैसे भी बचा पाएंगे और कार को नया लुक भी मिल जाएगा. कैसे?
अरे भई जैसे इन क्रिएटिव लोगों ने किया:
इन्होंने डेंट को एक मैप में तब्दील कर दिया.
‘थॉर’ का हथौड़ा इनके भी काम आ गया.
क्रिएटिविटी का एक और बेहतरीन नमूना.
मेलबॉक्स Vs हॉन्डा
इनकी कार को Garfield ने बचा लिया.
ADVERTISEMENT
क्रिएटिविटी 2.0
इन्हें ‘POW’ ने बचा लिया.
ऐसा लग रहा है जैसे इनकी कार को ‘हल्क’ ने हिट किया है.
Ninja Turtles ड्रॉइंग में तो डेंट कहीं गायब सा हो गया.
ADVERTISEMENT
इनके बंपर को कलरफ़ुल टांकों ने क्या शानदार लुक दिया है.
Omg! Chuck Norris यहां था.
जुरासिक पार्क के डायनासोर का अटैक.
डेंट से डील करने का बेस्ट तरीका.
ADVERTISEMENT
इस कार को बैंडेड ने बचा लिया.
अब पता चल गया ये किसकी करामात है.
इनके लिए तालियां.
ADVERTISEMENT
अगली बार कार पर डेंट लगे, तो टेंशन मत लेना.