Pizza Price in different countries: पिज़्ज़ा (Pizza) दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले फ़ास्ट फ़ूड्स में से एक है. दुनियाभर के देशों में लोग इसे खाना पसंद करते हैं. मगर हर देश में इसकी क़ीमत अलग-अलग है. कुछ देशों में सस्ता है, तो कुछ ऐसे भी देश हैं जहां इसका दाम काफ़ी ज़्यादा है. 

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में Domino’s Pizza की क़ीमत कितनी है. (Pizza Price in different countries)

ये भी पढ़ें: इटली के एक शहर से निकलकर कैसे दुनियाभर में मशहूर हो गया Pizza, बेहद दिलचस्प है इतिहास

अलग-अलग देशों में Pizza की क़ीमत- (Pizza Price in different countries)

1. जापान में Pizza काफ़ी महंगा है. यहां एक Pizza का क़रीब 1500 रुपये में मिलता है.

raxcdn

2. स्विट्ज़रलैंड में इसकी क़ीमत लगभग 1150 रुपये है.

infovoronezh

3. ऑस्ट्रेलिया में क़रीब 1000 रुपये में एक Pizza मिलेगा.

cloudfront

4. न्यूज़ीलैंड में एक Pizza की क़ीमत क़रीब 900 रुपये है.

livekindly

5. ब्राज़ील में इसके लिए आपको क़रीब 800 रुपये चुकाने होंगे.

caminhoslanguages

6. फ़्रांस में इसका दाम लगभग 700 रुपये है.

cloudfront

7. केन्या में इसकी क़ीमत क़रीब 600 रुपये है.

tripadvisor

8. इटली में एक Pizza लगभग 600 रुपये का मिलता है.

theculturetrip

9. यूक्रेन में इसका दाम क़रीब 560 रुपये है.

bigseventravel

10. भारत में एक Pizza के लिए आपको लगभग 500 रुपये देने पड़ेंगे.

indiafoodnetwork

11. तुर्की में भी इसका दाम भारत के बराबर ही है. यहां भी आपको एक Pizza लगभग 500 रुपये का पड़ेगा.

nbcnews

12. रूस में Pizza काफ़ी सस्ता है. यहां इसके लिए आपको क़रीब 300 रुपये देने होंगे. 

bigseventravel

ये भी पढ़ें: जानिए भारत में 25 साल पहले Domino’s और Pizza Hut के 1 पिज़्ज़ा की क़ीमत कितनी होती थी?

बता दें, अलग-अलग देशों के ये एक नॉर्मल पिज्जा की क़ीमत भारतीय रुपयों में है. पिज्जा में एक्स्ट्रा टॉपिंग या फिर दूसरी चीज़ें एड करवासे से इनकी क़ीमत बदल जाएगी.