यूं तो हमारा संविधान हमें कहीं भी आने-जाने की आज़ादी प्रदान करता है, लेकिन फिर भी देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां जाने के लिए आपको प्रशासन से अनुमित लेनी पड़ती है. चलिए एक नज़र आज देश की कुछ ऐसी ही जगहों पर भी डाल लेते हैं.
1. पंजाब
वैसे तो पंजाब में कहीं भी आप घूम सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान से सटी सीमा पर आपको ज़रा सतर्क रहना होता है. यहां पर घूमने के लिए आपको बी.एस.एफ. से परमिशन लेनी पड़ती है.
2. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के परांग-ला ट्रेक पर जाने के लिए काज़ा के एस.डी.एम. से Permission लेनी होती है. वहीं छितकुल से आगे जाने के लिए किन्नौर ज़िला प्रशासन से इज़ाज़त लेनी होगी.
3. उत्तराखंड
उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां आप बिना अनुमती के यात्रा नहीं कर सकते. यहां नेलोंग जाने के लिए, माणा से आगे जाने के लिए, मुनस्यारी से आगे जाने के लिए और धारचूला से आगे जाने के लिए सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है.
4. लक्षद्वीप
लक्षद्वीप की सैर आप बिना सरकार की अनुमती के नहीं कर सकते.
5. अंडमान निकोबार
यहां पर पोर्ट ब्लेयर से सिर्फ़ दो-तीन ही द्वीपों पर जाने की इज़ाज़त है. बाकी के दूसरे द्वीपों पर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
6. सिक्किम
सिक्किम के सीमावर्ती इलाकों में घूमने के लिए आपको राज्य सरकार से अनुमति लेनी होती है. जैसे नाथुला दर्रा, गुरडोंगमार झील, ज़ीरो पॉइंट.
7. नागालैंड
इस राज्य में घूमने के लिए आपको इनर लाइन परमिट की ज़रूरत पड़ेगी. ये राज्य सरकार जारी करती है. यहां के कोहिमा, डिमापुर, मोकोकचुंग, वोखा, मॉन, फ़ेक, किफ़रे इलाकों में घूमने के लिए ये परमिट दिया जाता है.
8. मिज़ोरम
मिज़ोरम के टूर पर जाने के लिए भी आपको इनर लाइन परमिट की आवश्यकता पड़ती है. इसे आप दिल्ली, गुवाहाटी और लेंगपुई एयरपोर्ट से हासिल कर सकते हैं.
9. अरुणाचल प्रदेश
यहां के कई इलाकों में घूमने के लिए आपको इनर लाइन परमिट लेना पड़ेगा.
10. जम्मू-कश्मीर
इस राज्य के लद्दाख और अक्साई चीन इलाके में जाने के लिए आपको स्थानीय प्रशासन से परमिशन लेने की ज़रूर होती है.
11. गुजरात
पाकिस्तान से लगे सीमा क्षेत्र में घूमने के लिए गुजरात में आपको हाई लेवल परमिट लेना होता है. ये बी.एस.एफ़ जारी करती है.
12. सभी नेशनल पार्क
सभी राज्यों के नेशनल पार्क्स में घूमने के लिए आपको अलग से परमिशन लेनी होती है.
अगर आप भी देश की किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, तो कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.