कोविड ने हमारा साल 2020 इस कदर बदला कि हम घर में बैठ रह गए. न जाने कितनी ट्रिप और प्लान को कैंसल करना पड़ा है, लेकिन धीरे-धीरे हम इस डर से निकल रहे हैं और घूमने के प्लान बनाने लगे हैं. लेकिन कोविड का ख़तरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है, ऐसे में एक जगह है जहां आप जी खोल कर मस्ती कर सकते हैं और वो जगह है अबू-धाबी. 

तो चले फिर आबू धाबी की सैर पर: 

1. Warner Bros. World Abu Dhabi 

इस जगह पर सिर्फ़ बच्चे ही नहीं हर उम्र के लोग बच्चे बन जाते हैं. यहां आपको कार्टून्स की पूरी दुनिया दिखेगी. जिन कार्टून्स को आप अपने बचपन में खेलते बढ़ते देखते थे वो आपकी आंखो से सामने होंगे. यही नहीं यहां कुछ शानदार रेस्टोरेंट्स भी हैं, जहां आप अपने पेट की आग भी बुझा सकते हैं. 

gulfnews

 2. Yas Mall

घूमने से थक गए हों, तो ये मॉल आपकी थकान मिटाने के लिए सबसे सही जगह है, यहां खाना-पिना के साथ शॉपिंग भी की जा सकती है. एक कप कॉफ़ी से आपको ताकत भी मिलेगी और हां, यहां बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा गेमिंग एरिया भी है, जहां आप बच्चों मज़े करने के लिए छोड़ सकते हो. 

pinterest

3. Sir Bani Yas Island

सफ़ारी और बोटिंग के मज़े करने हैं तो ये जगह आपके लिए जन्नत से कम नहीं. हरियाली और नीला पानी इस जगह को ख़ास बना जाता है. इस जगह की सबसे ख़ास बात है पूरे शहर के शोर-शराबे से दूर शांति के कुछ पल जो सिर्फ़ आपके लिए हैं. 

cruiseandferry

4. Warehouse421

अगर आपको आर्ट एण्ड कल्चर का शौक़ है तो ये जगह आपके लिए ही बनी है. यहां आपको अबू धाबी का पूरा कल्चर एक जगह ही देखने को मिल जाएगा. बेहद ही खूबसूरत इस जगह में कई रंग आपको देखने मिलेंगे. अगर आप अबू धाबी का प्लान बना रहे हैं, तो यहां ज़रूर घूम कर आएं. 

adwonline

 5. Yas Marina Circuit

अगर अबू धाबी गए और Yas Marina Circuit नहीं देखा तो क्या देखा, ये जगह फ़ॉर्मूला-1 रेसर्स के लिए बहुत ख़ास है. जिन्हें इस रेस का शौक़ है उनके लिए यहां जाना सपने जैसा होता है. 

lonelyplanet

तो देर किस बात की बस अपना बैग पैक करें और चले सपनों की इस सफ़र में.