बर्फ़ से ढकी वादियों, घने जंगल, दूर-दूर तक हरे-हरे मैदान, झीलें और नदियां. नेचर को करीब से जानने के लिए कुछ ऐसी ही जगह की ज़रूरत होती है. हिमाचल का छोटा सा गांव जीभी इसके लिए बेस्ट है. अपनी ख़ूबसूरत प्राकृतिक छटा के लिए इसे हिमाचल का छोटा-सा स्वर्ग भी कहा जाता है. ट्रेकिंग और कैंपिंग करने के लिए इससे मुफ़ीद जगह हो ही नहीं सकती.
आइए मिलकर जानते हैं कि जीभी में जाकर हम क्या-क्या कर सकते हैं.
जालोरी पास
3000 मीटर की उंचाई पर स्थित इस दर्रे से जीभी का शानदार नज़ारा दिखाई देता है. देवदार के वनों से घिरे इस दर्रे पर पहुंचर आप ख़ुद को बहुत ही शांत पाएंगे.
सेरोलसर झील
जालोरी पास से 6 किलोमीटर की चढ़ाई करने के बाद आपको इस सुंदर झील के दर्शन होंगे. यहां पर आप कैंपिंग का आनंद उठा सकते हैं.
झरने
जीभी के जंगलों में आपको कई झरनों को देखने और उनके पानी में नहाने का मौक़ा मिलेगा. झरने के पास कई पुल बनाए गए हैं. यहां पर आप सोशल मीडिया के लिए फ़ोटोज़ खींच सकते हैं.
चैनी किला
1500 साल पुराना ये किला पहाड़ी वास्तुकला का अद्भूत नमूना पेश करता है. यहां पर 40 मीटर ऊंचा एक लकड़ी का टॉवर है जहां से हिमाचल प्रदेश का शानदार नज़ारा दिखाई देता है.
श्रृंग ऋषि मंदिर
चैनी किले के पास बने इस मंदिर के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके आस-पास खिले फूल और घने पेड़ इसकी सुंदरता को और भी निखार देते हैं.
क्या करें
जीभी में आप कैंपिंग और ट्रेकिंग के साथ ही मछली पकड़ने का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां के घने जंगलों में विदेशों से आए पक्षियों को भी देख सकते हैं.
कहां खाएं:
जीभी में बहुत से ढाबे और टी-स्टाल मौजूद हैं. यहां पर आप लज़ीज पहाड़ी भोजन और चाय का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा Jibhi Delight Cafe, Mother’s Cafe, Hari Om Cafe जैसे रेस्टोरेंट्स में भी रुख किया जा सकता है. यहां पर सर्व किए जाने वाले खाने की सभी लोग तारीफ़ करते हैं.
कैसे जाएं:
कुल्लू का भुंतर हवाई अड्डा यहां से 60 किलोमीटर दूर है. वहां से आप बस या फिर टैक्सी से जीभी पहुंच सकते हैं. ट्रेन से आ रहे लोगों को शिमला रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा. यहां से जीभी करीब 150 किलोमीटर है.
कब जाएं: जीभी घूमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मई है. इस दौरान यहां का मौसम बहुत ही ख़ुशनुमा हो जाता है. अगर बर्फ़बारी का आनंद लेना है, तो जनवरी से फ़रवरी के महीने में यहां जाना चाहिए.
तो कब जा रहे हैं आप जीभी?
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.