गर्मियों में राजस्थान घूमने का प्लान शायद आपको अच्छा न लगे, लेकिन मॉनसून के दौरान इस राज्य की ट्रिप का प्लान बनाने से बेहतर कोई बात नहीं हो सकती. इस मौसम में यहां की भूमी एक हरे-भरे जंगल में तब्दील हो जाती है. घने बादल और बारिश के आने की ख़ुशी में नाचते मोर, कुछ ऐसा मनभावन नज़ारा होता है मॉनसून में राजस्थान का. इस साल बारिश में अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी लिस्ट में राजस्थान का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए.
राजस्थान में जाकर आप कहां घूमेंगे इसका जवाब भी हमारे पास मौजूद है. ये लिस्ट देखकर आपका भी मन राजस्थान घूम आने का करने लगेगा.
1. अलवर
ये दिल्ली से 166 किलोमीटर दूर है. बारिश के मौसम में यहां के वन और झील अपने पूरे शबाब पर होते हैं. आप यहां बने रिसॉर्ट्स में बैठकर बारिश का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
2. बांसवाड़ा
इसे 100 द्वीपों का शहर भी कहा जाता है. पानी से भरी झीलें, पहाड़ और हरे-भरे वन इसका मुख्य आकर्षण हैं.
3. माउंट आबू
ये राजस्थान का सबसे फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. अपने लाइफ़ पार्टनर के साथ बारिश का आनंद लेना हो तो यहां ज़रूर जाना.
4. उदयपुर
झीलों का शहर उदयपुर भी बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस में से एक है. बारिश का आनंद लेने के लिए यहां के ‘मानसून पैलेस’ में ज़रूर जाएं.
5. पुष्कर
बारिश के मौसम में यहां पर पुष्कर मेले का आयोजन किया जाता है. बारिश के सुहाने मौसम दिल्ली के नज़दीक बसे इस शहर की ट्रिप प्लान करने से बेहतर क्या होगा.
6. जालोर
स्वर्णगिरि पर्वत की तलहटी में बसे इस शहर को सिटी ऑफ़ ग्रेनाइट भी कहा जाता है. यहां पर मॉनसून के दौरान जालौर किले से बारिश में भीगते शहर का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है.
7. बूंदी
पहाड़ों और नदियों से घिरे इस शहर में मानसून के दौरान बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है. यहां हर साल बारिश के मौसम में तीज महोत्सव भी मनाया जाता है.
8. झालावाड़
बारिश के मौसम में वाइल्ड लाइफ़ कैसी दिखाई देती है, इसके दर्शन करने हों तो आपको झालावाड़ जाना चाहिए. ये शहर वन्य जीवों और वनस्पितयों से भरा पड़ा है.
9. केवलादेव
इसे भरतपुर बर्ड सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है. मॉनसून में पक्षियों को देखने का दिल करे, तो केवलादेव हो आना.
10. मंडावा
ये राजस्थान की Unexplored सिटी है. यहां के ऐतिहासिक महल और हवेलियों को आपको इस मॉनसून ज़रूर देखना चाहिए.
11. टोंक
जयपुर के पास बसे इस शहर पर कभी पठानों का राज था. बारिश के मौसम ने ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन करने का मन हो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए.
12. नागौर
भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील यहीं पर है. मॉनसून में 20वीं सदी में बना नागौर का किला बहुत ही रोमांटिक जान पड़ता है.
इस मॉनसून राजस्थान की सैर ज़रूर करना.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.