पोहा-जलेबी की जय के साथ शुरू करते हैं अहिल्यानगरी की कहानी का एक और चैप्टर.
इंदौर के आस-पास भी ऐसी कई जगहें हैं जहां जाकर आपको न सिर्फ़ सुकून मिलेगा बल्कि आप को ख़ुद के साथ भी ज़रा वक़्त मिलेगा.
1. तिंचा फ़ॉल
इस फ़ॉल का नाम ‘तिंचा गांव’ के नाम पर पड़ा है. हरियाली के बीच लगभग 300 फ़ीट से पानी को गिरता हुआ देखकर आपको लगेगा, मानो वक़्त ठहर गया हो. मॉनसून में यहां की ख़ूबसूरती बढ़ जाती है. ये इंदौर से 24 किलोमीटर की दूरी पर है.
2. चोरल डैम
इंदौर से कुछ ही दूरी पर है ये छिपा खज़ाना. नर्मदा नदी के बैकवाटर्स से बना है चोरल डैम. हरे-भरे पेड़ों से घिरी ये जगह एक रोमैंटिक डेट के लिए बहुत ही सही लोकेशन है.इंदौर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है ये डैम.
3. जाम गेट
पहाड़ी पर स्थित ये एक पुराने ज़माने का गेट है जो अपने स्थापत्य कला के लिए मशहूर है. इंसानों द्वारा बनाए गए इस दरवाज़े के आस-पास प्रकृति का अनुपम सौंदर्य है. यहां तक की ड्राइव ही एक अलग अनुभव होगा क्योंकि यहां तक का रास्ता भी ख़ूबसूरती से सराबोर है. ये गेट इंदौर से लगभग 52 किलोमीटर की दूरी पर है.
4. जहाज़ महल
ये जहाज़ महल मांडू में स्थित है. यहां का आर्किटेक्चर किसी को भी अपनी ओर खींच लेगा. हालांकि, कुछ लोग इस जगह को भूतिया भी कह देते हैं, ख़ैर कहानियां कहने वाले तो काफ़ी कुछ कहते हैं.
5. कमल झील, गुलावट
इंदौर के पास है एक गांव, नाम है गुलावट. यहां सूर्यास्त के बाद, कन्याकुमारी जैसा नज़ारा दिखता है. यहां आपको रोज़ की भाग-दौड़ से राहत और प्रकृति का स्पर्श मिलेगा. ये इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है.
6. पाताल पानी
जंगलों के बीच है ये झरना. कहा जाता है कि इस झरने का पानी पाताल तक पहुंचता है, क्योंकि ये काफ़ी गहरा है. एक दिन के पिकनिक पर जाने के लिए बेस्ट है ये जगह. ये इंदौर से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर है.
7. जानापाव हिल
ये मालवा पठार का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है. प्रकृति प्रेमी और ट्रेकिंग के शौक़ीनों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है. कहा जाता है कि यहीं परशुराम का जन्म हुआ था. पहाड़ की चोटी तक ट्रेकिंग भी कर सकते हैं, एक बार पहाड़ की चढ़ाई कर ली तो जो नज़ारा दिखेगा वो भूल नहीं पाओगे. इंदौर से ये स्थान लगभग 45 किलोमीटर दूर है.
8. चिड़िया भड़क फ़ॉल
इंदौर से कुछ ही दूर पर है ये वॉटरफ़ॉल. मानसून में इस वॉटरफ़ॉल की ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमी दोनों को ही ये जगह बेहद पंसद आयेगी. ये इंदौर से लगभग 55 किलोमीटर दूर है.
9. नर्मदा घाट, माहेश्वर
नर्मदा के तट पर बसा है माहेश्वर. 18वीं शताब्दी में रानी अहिल्याबाई होल्कर ने इसका निर्माण करवाया था. यहां आप सूर्यास्त का अनुपम नज़ारा देख सकते हैं. यहां की वास्तुकला देखकर सिर अपने आप सम्मान में झुक जाता है. ये जगह इंदौर से लगभग 96 किलोमीटर की दूरी पर है.
10. अहिल्या क़िला, माहेश्वर
‘अहिल्या क़िला’ में महारानी अहिल्या बाई होल्कर रहती थीं. नर्मदा नदी के तट के पास ही ये क़िला. इस क़िले को अब एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है. ऐतिहासिक इमारतों के शौक़ीन हों या न हों ये जगह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करेगी. ये जगह इंदौर से लगभग 97 किलोमीटर की दूरी पर है.
पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.