Power of Time Images : समय को सबसे बलवान कहा गया है. इस पर किसी का बस नहीं चलता. समय की ताक़त का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो बड़े से बड़े जख़्म को भर सकता है और कठोर से कठोर चीज़ पर अपनी छाप छोड़ सकता है. वहीं, इसकी रफ़्तार इतनी तेज़ है कि अगर आप पीछे मुड़कर अपने अतीत को देखें, तो कुछ घटनाएं अभी-अभी घटी प्रतीत होंगी, लेकिन हक़ीक़त ये है कि आपके वर्तमान और अतीत के बीच समय का एक बड़ा फ़ासला आ चुका है. इन सभी चीज़ों को ही समय की ताक़त कहा गया है. इस लेख में हमने उन ख़ास तस्वीरों को शामिल किया है, जो समय की ताक़त को भली-भांति प्रदर्शित करने का काम कर रही हैं.   

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं उन तस्वीरों पर जो समय की ताक़त और समय के प्रभाव को साफ दिखाने (Power of Time Images) का काम कर रही हैं. 

1. ये मिस्र की एक देवी Hathor के मंदिर की सीढ़ी है, जो लगभग 2,300 साल पुरानी बताई जाती है. वर्तमान में ये कुछ ऐसी नज़र आती है. समय सब कुछ बदल देता है. 

reddit

2. ये तस्वीर (Power of Time Images) बता रही है कि समय लोहे जैसी मज़बूत चीज़ को भी काटने की हिम्मत रखता है. 

reddit

3. कई सालों तक अगर एक ही पर्स का इस्तेमाल किया जाए, तो उसे समय कुछ इस तरह बना कर देता है. 

reddit

4. सालों पुराना पत्ता. समय का चक्र कुछ ऐसा ही है पुराने पत्ते झड़ते हैं और नए पत्ते उगते हैं. 

reddit

5. समय ने इस चादर का क्या हाल किया है आप देख सकते हैं. 

reddit

ये भी पढ़ें : ये 15 तस्वीरें साबित करती हैं कि समय की ताक़त के आगे इंसान क्या किसी भी चीज़ का कोई वजूद नहीं

6. समय के प्रभाव को साफ़-साफ़ प्रदर्शित कर रहा है ये पुराना सिक्का. 

reddit

7. ये एक पुरानी घड़ी का डायल है जिसे समय और प्रकृति ने मिलकर कुछ ऐसा बना दिया है. 

reddit

8. समय के साथ पक्के रंग भी ग़ायब हो जाते हैं. 

reddit

9. सालों पुराना एक लंगर. समय ने इसकी पूरी रूपरेखा ही बदल डाली है. 

reddit

10. समय के साथ इस फ़्लोर का क्या हाल हो गया है. 

reddit

ये भी पढ़ें : दुनिया भर की 25 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे, ‘वाकई अब सब कुछ बदल गया है’

11. ये कोई टायर नहीं बल्कि सिंक में पानी निकासी की जगह पर लगाया जाने वाला Sink Stopper है. समय की ताक़त ने इसका आकार ही बदल डाला है. 

reddit

12. ये Basketball Court समय की ताक़त (Power of Time Images) को साफ़ प्रदर्शित कर रहा है. 

reddit

13. इस बेंच के एक पैर को बिल्ली लंबे समय से खरोंचती आई है. अब ये कुछ ऐसा नज़र आ रहा है. 

reddit

14. समय ने इस पेड़ को इतना बलवान बना दिया है कि इसने चट्टानों को भी जकड़कर रखा हुआ है. 

reddit

15. ये पुरानी Basketball भी समय की ताक़त को साफ़ दिखा रही है. 

reddit

उम्मीद करते हैं ये सभी तस्वीरें (Power of Time Images) आपको अच्छी लगी होंगी. साथ ही समय की ताक़त के विषय में भी काफी कुछ पता चला होगा. समय की ताक़त और समय के प्रभाव के बारे में अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं.