त्योहारों का सीज़न है. ऐसे में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. दीपावली का मतलब टॉप लेवल का सेलिब्रेशन. ऐसे में आपने पहले से ही पूजा के सामान से लेकर गिफ़्ट्स ख़रीदने लेकर परेशान होंगे. अगर आप भी इसी कन्फ्यूज़न हैं कि कौन सी मार्किट से शॉपिंग की जाए है, तो टेंशन लेने की ज़रूरत ही नहीं है.
आज हम आपके लिए पुणे शहर की इन 7 बाज़ार की लेटेस्ट अपडेट लेकर आए हैं, जहां से आप दीपावली की सस्ती और अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं-
1. लक्ष्मी रोड

लक्ष्मी रोड, शॉपिंग करने के लिए पुणेकर्स की सबसे पसंदीदा मार्केट है. त्यौहारों के समय तो यहां आना बेहद ज़रूरी हो जाता है. यहां पर आपको दीया, रंगोली पाउडर, कैंडल जैसी कम बजट की चीज़ें मिल जाएंगी.
2. एम जी रोड

महात्मा गांधी रोड, हर पुणेकर की शॉपिंग मार्केट का हिस्सा होता ही है. यहां आपको हुनमान मंदिर पर शहर की दो सबसे पुरानी दुकानें मिलेंगी ‘J P Demell’ और ‘D Furtado & Sons’. जहां आपको कैंडल्स, लैंप और सजावट का बेहतरीन सामान मिलेगा वो भी किफ़ायती दाम में.
3. हड़पसर मार्केट

अगर आपको पूजा की थाली, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति या पूजा से जुड़े सामान चाहिए तो हड़पसर सब्जी मार्केट के पास लगी दुकानें आपका काम आसान कर देंगी.
4. फूल बाज़ार

गुलटेकडी मार्केट यार्ड में स्थित फूल बाज़ार महर्षि नगर इलाक़े में काफ़ी फ़ेमस है. रंगोली हो या फिर पूजा, आपको फूलों के इस थोक बाज़ार में हर तरह के फूल मिलेंगे. गेंदा, ग़ुलाब, चमेली, मोगरा हर तरह के फूल यहां आपका इंतज़ार कर रहे हैं.
5. हॉन्ग कॉन्ग लेन

हॉन्ग कॉन्ग लेन, एफ़. सी. रोड के ठीक कोने में पुणे में गरवारे ब्रिज के पास स्थित है. पुणे में शॉपिंग प्रेमियों की ये एक और ख़ास जगह है. इस मार्केट में दक्षिण एशियाई बाज़ारों से आयातित सामान बहुत बिकते हैं. बैग, कपड़े, ज्वेलरी, जूते-चप्पल यहां आपको सब कुछ एक से बढ़ कर एक मिलेगा.
6. फ़ैशन स्ट्रीट

ये फ़ैशन स्ट्रीट, ईस्ट स्ट्रीट और एम. जी. रोड के बीच में स्थित है. यहां आपको हर तरह का क्लोथिंग आइटम, घड़ियां, सनग्लासेज़ सब कुछ मिलेगा. इस स्ट्रीट की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको सब कुछ यहां लेटेस्ट ट्रेंड का ही मिलेगा.
7. तुलसी बाग

अगर आपको ‘तांबे और पीतल’ से बनी चीज़ों का शौक़ है तो ये बाज़ार आपके लिए परफ़ेक्ट है. इसके अलावा आपको यहां घर की सजावट के अन्य सामान और कई तरह की ज्वेलरी ख़रीदने को मिलेंगी.