आपने अकसर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि ‘अब तुम बड़े हो गए हो, ऐसे मत किया करो’ ,’मैच्योर हो गए हो इसलिए ठीक से बिहेव करो.’ मगर कोई ये नहीं बताता कि मच्योरिटी आती कब है और कैसे? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.

हम कुछ ऐसी क्वालिटीज़ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आप असल में मैच्योर हो गए हैं.

1. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना 

medicalnewstoday

आप अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना सीख गए हैं. किसी के उकसाने पर गुस्सा नहीं करते. 

2. आप सीखने से पीछे नहीं हटते 

इस दुनिया में बहुत कुछ है जो आप नहीं जानते. एक परिपक्कव व्यक्ति हमेशा नया सीखने के लिए तैयार रहता है, फिर चाहे वो सीख आपको छोटे या बड़े कहीं से भी मिले. 

3. दूसरों की ख़ुशी और इच्छाओं का ख़्याल रखते हैं 

cnn

दूसरों की ख़ुशी से जलने की बजाए ख़ुश होना. अपने हितों के बारे में सोचने से पहले दूसरों की इच्छाओं का ख़्याल रखना. दूसरों के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान देना. 

4. सभी के साथ विनम्रता से पेश आना 

wikihow

आप चाहे कितने भी सफ़ल क्यों न हो गए हों, हर किसी के साथ विनम्रता के साथ व्यवहार करना मैच्योरिटी की निशानी है. 

5. हालात के हिसाब से ख़ुद को ढालना 

wikihow

मैच्योर होने की एक निशानी ये भी है कि आप हालात के हिसाब से ख़ुद को ढालना सीख जाते हैं.  

6. ख़ुद की और अपने कार्यों की ज़िम्मेदारी लेना 

moneydashboard

अगर आप अपनी ख़ुशी, अपनी पसंद का ख़्याल रखने लगे हैं और साथ ही ख़ुद की ज़िम्मेदारी भी उठाने लगे हैं. अपने किए गए कार्यों की जवाब देही से नहीं कतराते हैं मतलब की आप मैच्योर हो गए हैं. 

7. जो है उसके लिए आभार व्यक्त करना 

thefederalist

आपके पास जो है उसमें ख़ुश हैं और जो नहीं है उसके लिए रोते नहीं. 

8. आप जैसे हैं ख़ुद को वैसे ही स्वीकार करना 

quoteambition

जब आप मैच्योर होते हैं, तो आप ख़ुद को वैसा ही स्वीकार करते हैं, जैसे आप हैं. आप ख़ुद के साथ कंफ़ेर्टेबल होंगे न कि आप जो नहीं हैं उसके लिए ख़ुद से घृणा करेंगे. 

9. आप खुले विचारों वाले हैं 

verywellmind

आप चीज़ों को नए और खुले नज़रिये से देखते हैं. लोगों को जज नहीं करते. अपने आप से अलग लोगों के बीच के अंतर को पाटने की कोशिश करते हैं. 

10. ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं

personalchange

मैच्योर होने की एक निशानी ये भी है कि आप हमेशा ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तैयार रहते हैं. इसके लिए आप न तो उम्र के बारे में सोचते हैं और न ही ये सोचते हैं कि आपने सबकुछ सीख लिया है. 

मैच्योर होने की ऐसी ही दूसरी क्वालिटीज़ अगर आपको पता हों तो कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.