मेक्सिको, ग्वाटेमाला, रूस और मोरक्को के रेनबो फेस्टिवल में लोगों का प्यार जताने का तरीका थोड़ा ग़ज़ब होता है. रेनबो फेस्टिवल के दौरान यहां के लोगों का नग्न होना आम है. यहां लोग प्रकृति और अपनों के लिए प्यार दिखाने के लिए पूरे कपड़े उतार देते हैं.

 

Lithuania के रहने वाले फोटोग्राफ़र Denis Vejas ने इन सभी जगहों पर जाकर इन खूबसूरत तस्वीरों को कैद किया है. तस्वीरों में लोगों की बेफ़िक्री, सुकून और प्यार भरपूर दिख रहा है.

 

यहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग इकट्ठा होते हैं और जंगल के बीच, झील के किनारे अपने प्यार को ऐसे ही बिना कपड़ों के दिखाते हैं.

झील के बीच में हिप्पी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ.

 

नग्न शरीर पर मट्टी मल कर मेडिटेशन करती लड़की.

 

मेडिटेशन के दौरान Denis द्वारा कैद की गई अद्भुत तस्वीर.

 

Denis का कहना है कि ये लोगों की कोशिश है एक ऐसी जगह बनाने की जहां सब आज़ाद हों, सब अपनी ज़िन्दगी की मौज लें. किसी से कोई सवाल न हो, कोई कानून न हो.

 

इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोग एक ही सोच और पसंद वाले होते हैं, इसलिए यहां न किसी को परेशानी होती है, न हैरानी और न ही कोई आपत्ति.

 

 

सबसे पहला रेनबो फेस्टिवल Colorado में 1972 में हुआ था.

 

 

तो आप भी जाना चाहेंगे इन बीच पर?