दीवाली आते ही महिलाओं के बीच रंगोली बनाने को लेकर होड़ सी मची रहती है. इसे वो एक कला के तौर पर भी देखते हैं. घर में सुंदर-सुंदर रंगोली तो बनाना चाहते हैं लेकिन समय की कमी की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. ख़ैर चिंता की कोई बात नहीं हैं, ग़ज़बपोस्ट आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये वीडियो लाया है. इसकी मदद से आप एक सुंदर और दिल को लुभाने वाली रंगोली बना पाएंगे. हमारे तरफ़ से आप सभी को ”हैप्पी दीवाली”
आपके लिए टॉप स्टोरीज़