आज 20 अप्रैल का दिन है. इसे 4/20 भी कहा जाता है. इसीलिए पूरी दुनिया में इस दिन को ‘420 Day’ के तौर पर भी जाना जाता है. दुनिया के कई देशों में ‘420’ को शुभ और अशुभ माना जाता है. इसके पीछे हर किसी के अपने-अपने तर्क होते हैं. लेकिन भारत ‘420’ को बेहद घृणित नंबर समझा जाता है. भारत में किसी भी सम्मानित व्यक्ति के लिए 420 नंबर शर्म की बात होती है. यहां तक की भारतीय संसद में लोकसभा सदस्यों की संख्या 543 है, लेकिन संसद हॉल में ‘420’ नंबर की सीट ही नहीं है. दुनिया के कई देशों में 420 Day को Marijuana Day या Weed Day भी कहा जाता है.

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं संसद में 420 नंबर की सीट क्यों नहीं होती है? जबकि सदस्यों की कुल संख्या 552 है

vox.com

420 Day या Marijuana Day या Weed Day से जुड़ी दिलचस्प कहानी

बात सन 1971 की है. कैलिफ़ोर्निया के San Rafael High School के 5 छात्र स्टीव कैपर, डेव रेडिक्स, जेफ़री नोएल, लैरी श्वार्ट्ज और मार्क ग्रेविच क्लास ख़त्म होने के बाद हर रोज़ शाम 4:20 बजे मिलते थे. इन पांचों ने अपने ग्रुप का नाम ‘Waldos’ रखा था. इस मीटिंग के लिए उन्होंने जगह के तौर पर कैंपस में स्थित केमिस्ट Louis Pasteur की प्रतिमा को चुन रखा था. इन सभी ने मिलने का ये वक़्त इसलिए चुना था क्योंकि तब तक स्कूल की सभी गतिविधियां ख़त्म हो चुकी होती थीं. इस दौरान ये सभी दीवार की आड़ में मारिजुआना फ़ूंकते थे और एक दूसरे को कोड वर्ड में ‘420’ कहते थे. इसका मतलब ‘मारिजुआना’ होता था.

vox.com

20 अप्रैल या 4/20 को ‘मारिजुआना’ से कब, कैसे और किसने जोड़ा, इसके पीछे का सच सिर्फ़ झूठी अफवाह से ज़्यादा कुछ नहीं है. इतिहासकार भी मानते , हैं कि ‘420 Day’ का ‘मारिजुआना’ से कोई सम्बंध नहीं है. चलिए जानते हैं दुनिया के अलग अलग देशों में ‘420’ का क्या मतलब होता है.

vox.com

भारत में ‘420’ का मतलब

भारतीय दंड संहिता में जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ ‘धारा 420’ के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाता है. इसीलिए भारत में ‘420’ नंबर को धोखेबाज़ी व जालसाजी का प्रतीक माना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो भारत में किसी व्यक्ति को ‘420’ कहने का मतलब वो धोखेबाज़, फ़र्ज़ी व जालसाज है.

imdb

जर्मनी में ‘420’ का मतलब

जर्मनी में 420 नंबर को बेहद अच्छा माना जाता है. दरअसल, 20 अप्रैल, 1889 को जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर (Adolf Hitler) का जन्म हुआ था. इसीलिए 4/20 (420) को एडॉल्फ हिटलर डे के तौर पर भी जाना जाता है.

tv9hindi

अमेरिका में ‘420’ का मतलब

दुनिया के कई देशों में आज भी मशहूर अमेरिकी सिंगर Bob Dylan के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. आज भी Bob Dylan के कुछ फ़ैंस उनके गाने “Rainy Day Women #12 & 35” को ‘420’ के तौर पर भी जानते हैं. दरअसल, 12 को 35 से गुणा करने पर ‘420’ आता है.

Nytimes

पुलिस विभाग ने ‘420’ का मतलब

दुनिया के कई देशों की ‘420’ पुलिस के कोड वर्ड के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, कई देशों में जब लोग छुप छुपकर ‘मारिजुआना’ का इस्तेमाल करते हैं तो पुलिस Marijuana Smoking in Progress को कोड वर्ड में ‘420’ के नाम से इंगित करती है.