Richest Businessman in Kolkata: कोलकाता किसी ज़माने में भारत की राजधानी हुआ करती थी. लेकिन आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता देश के 4 प्रमुख महानगरों में से एक है. ये मुबंई के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है. कोलकाता शहर अपनी अद्भुत सरंचना और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. इस ऐतिहासिक शहर ‘द्वितीय विश्व युद्ध’ का कहर भी झेला है. कोलकाता ने देश को महान क्रांतिकारी, कवि, लेखक, फ़िल्म स्टार्स और बिज़नेसमैन भी दिये हैं. इन लोगों की वजह से ये शहर समय-समय पर मशहूर रहा है. पिछले कुछ दशकों से कोलकाता को देश के सबसे धनी और समृद्ध लोगों का शहर माना जाता रहा है.

ये भी पढ़ें: उदय कोटक से लेकर सुभाष चंद्र तक, मुंबई के इन 10 बिज़नेसमैन की अमीरियत का कोई हिसाब नहीं है

forbesindia

आज हम आपको कोलकाता (Kolkata) के कुछ ऐसे अमीर लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी नेटवर्थ जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. चलिए अब इस शहर के 8 सबसे अमीर बिज़नेसमैन के बारे में भी जान लीजिये. (Richest Businessman in Kolkata)

1- आनंद बर्मन

आनंद बर्मन (Anand Burman) भारत के टॉप 20 अमीर लोगों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं. कोलकाता के सबसे अमीर शख़्स आनंद बर्मन कंज़्यूमर गुड्स कंपनी Dabur India के चैयरमैन हैं. वर्तमान में आनंद बर्मन की नेटवर्थ 9.2 बिलियन डॉलर (70,116 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

forbesindia

2- बेनु गोपाल बंगुर

कोलकाता के दूसरे सबसे अमीर शख़्स बेनु गोपाल बंगुर (Benu Gopal Bangur) भारत के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं. बेनु गोपाल Shree Cement के मालिक हैं. वर्तमान में बेनु गोपाल बंगुर की नेटवर्थ 8.3 बिलियन डॉलर (63,178 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

forbes

3- हर्ष गोयनका 

भारत के जाने माने बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भी कोलकाता के ही रहने वाले हैं. वो RPG Group के चेयरमैन हैं. वर्तमान में हर्ष गोयनका की नेटवर्थ 3.80 बिलियन डॉलर (28,944 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

Richest Businessman in Kolkata

wef.org

4- संजीव गोयनका 

संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) भी उधोग जगत का जाना-माना चेहरा है. संजीव गोयनका ‘RP-Sanjiv Goenka Group’ के चेयरमैन हैं. वर्तमान में संजीव गोयनका की नेटवर्थ 2.50 बिलियन डॉलर (19,053 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

sportzpoint

5- राधे श्याम अग्रवाल 

राधे श्याम अग्रवाल (Radhe Shyam Agarwal) भी कोलकाता के जाने माने उद्योगपतियों में शुमार हैं. आर.एस. अग्रवाल ‘Emami’ कंपनी के चेयरमैन हैं. वर्तमान में राधे श्याम अग्रवाल की नेटवर्थ 1.40 बिलियन डॉलर (10,664 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

forbes

6- संजय झुनझुनवाला

संजय झुनझुनवाला (Sanjay Jhunjhunwala) भी कोलकता के जाने माने बिज़नेसमैन हैं. झुनझुनवाला Mani Group के चेयरमैन हैं. वर्तमान में संजय झुनझुनवाला की नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर (7,613 करोड़ रुपये) के क़रीब है.  

the42

7- पूर्णेंदु चटर्जी

पूर्णेंदु चटर्जी (Purnendu Chatterjee) भी कोलकता के जाने माने बिज़नेसमैन हैं. पूर्णेंदु चटर्जी ‘The Chatterjee Group’ के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. वर्तमान में पूर्णेंदु चटर्जी की नेटवर्थ 6,093 करोड़ रुपये के क़रीब है.

mcpi

8- हर्षवर्धन नेवतिया

हर्षवर्धन नेवतिया (Harshavardhan Neotia) कोलकाता के रियाल स्टेट किंग कहलाते हैं. हर्षवर्धन नेवतिया ‘Ambuja Neotia Group’ के चेयरमैन हैं. वर्तमान में हर्षवर्धन नेवतिया की नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपये के क़रीब है.  

gstatic

कोलकाता के इन अमीरों की अमीरियत को देखकर ख़ुद को ग़रीब समझ रहे हो क्या?

ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के 8 अरबपति बिज़नेसमैन, शिव नाडर से लेकर राजीव सिंह तक के नाम हैं इसमें शामिल