इस दुनिया में कुछ भी बिकता है. फिर चाहे वो कितनी ही फालतू और वाहियात चीज़ क्यों न हो. हैरानी की बात ये है कि ऐसी चीज़ें औने-पौने दाम पर नहीं, बल्कि बेहद महंगी क़ीमतों पर बिकने के लिए मौजूद रहती हैं. 

तो आइए आज कुछ ऐसी ही हाई प्राइज़ वाली निहायती फालतू चीज़ों पर एक नज़र डालते हैं.

1. कंक्रीट आल्टो डोरस्टॉप

अगर आप इस डोरस्टॉप की क़ीमत का अंदाज़ा लगा रहे हैं, तो रहने दीजिए. क्योंकि आपकी उम्मीद से कई गुना ज़्यादा है इसकी क़ीमत. इस कंक्रीट के बने डोरस्टॉप का दाम ‘महज़’ 2,56,476 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: इन 13 अतरंगी चीज़ों पर अमीर लोग अपना पैसा पानी की तरह बहा देते हैं

2. बॉक्स कटर

सॉलिड निकेल क्रोम प्लेटड इस बॉक्स कटर की क़ीमत 6 हज़ार रुपये से ज़्यादा है. पता नहीं कौन वो महानुभव है, जो इतने महंगे बॉक्स कटर का यूज़ करता है.

3. पॉश इंस्टेंट नूडल्स

इस इंस्टेंट नूडल को तुरंत बनाता तो आसान है, मगर इसकी क़ीमत अपने जैसों के लिए तुरंत चुकाना मुश्किल है. इसके एक कप का दाम 3 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.

4. रेनोवा रंगीन टॉयलेट पेपर

इस टॉयलेट पेपर की क़ीमत आप हज़म नहीं कर पाएंगे. बता दें, इस महा-निरर्थक चीज़ के 3 सेट के लिए आपको 1,400 रुपये से ज़्यादा चुकाने पड़ेंगे.

5. गोल्ड बैकपैक

इस गोल्ड बैगपैक की क़ीमत 1,20,910 रुपये है. इस तरह के केवल चार ही बैग मौजूद हैं. 

6. डायमंड एनक्रस्टेड ब्लूटूथ हेडसेट

अगर पैसा आपकी जेब फाड़कर एकदम बाहर फांदने को आमादा हो तो आप इस डायमंड एनक्रस्टेड ब्लूटूथ हेडसेट को ख़रीद सकते हैं. इसकी क़ीमत बस 36,63,955 रुपये है.

7. गोल्ड लाइट स्विच

अग़र आपके दिमाग़ का फ़्यूज़ उड़ चुका हो तो आप इस गोल्ड लाइट स्विच को खरीदने की समझदारी दिखा सकते हैं. इसकी क़ीमत 18 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.

8. लग्जरी फ्रिज़्बी

इस फ्रिज़्बी की ख़ासियत ये है कि जब आप इसे उड़ाएंगे, तो आपको बिल्कुल पैसे उड़ाने जैसा एहसास होगा, क्योंकि इसकी क़ीमत 22 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.

9. टिफ़नी टेनिस बॉल कैन

इस फ़ैंसी कैन के अंदर आप टेनिस की बॉल रख सकते हैं. स्टर्लिंग सिल्वर से बने इस कैन की क़ीमत 1 लाख रुपये से ज़्यादा है.

10. Louis Vuitton स्केटबोर्ड

अग़र आप स्केटबोर्डिंग के शौकीन हैं, तो Louis Vuitton के इस डिज़ाइनर स्केटबोर्ड के बारे में जान लीजिए. इस स्केटबोर्ड का दाम 6 लाख रुपये से ज़्यादा है. 

11. हीरे जड़ा हुआ चाकू

ये दुनिया का सबसे तेज़ और महंगा चाकू है. इसमें कार्बन स्टील ब्लेड लगा है. साथ ही, 8 हीरों से सजा एक स्टर्लिंग चांदी का हैंडल शामिल है. इसकी क़ीमत 29 लाख रुपये से ज़्यादा है. 

12. कार्बन फाइबर टॉयलेट सीट

हलके होने का ये आइटम जेब पर बहुत भारी पड़ेगा. कार्बन फाइबर से बनी इस टॉयलेट सीट की क़ीमत 18 हज़ार रुपये से ज़्यादा है.

13. गोल्ड वाइब्रेटर

ये छोटा सा वाइब्रेटर गोल्ड का बना है. ये बेहद कम आवाज़ करता है और वॉटरप्रूफ़ होने के साथ लंबे समय तक टिकता है. यही वजह है कि इसकी क़ीमत क़रीब 24 हज़ार रुपये है.

14. लेदर गोल्ड और सिल्वर मोनोपोली सेट

मोनोपोली एक गेम है. इसके लेदर गोल्ड और सिल्वर मोनोपोली सेट की क़ीमत 5 लाख रुपये से ज़्यादा है.

15. क्रिस्टल एर्गोरिपाडो वैक्यूम क्लीनर

घर की सफ़ाई करते-करते अगर आप थक चुके हैं और अब अपनी जेब साफ़ करने का इरादा हो, तो ये वैक्यूम क्लीनर घर ला सकते हैं. इसकी क़ीमत क़रीब 14 लाख रुपये है.

16. गोकुकावा लेदर कीबोर्ड

अगर आप लेदर की चीज़ें इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो ये कीबोर्ड आपको पसंद आएगा. बस इसे खरीदने के लिए आपको 44 हज़ार रुपये से ज़्यादा का भुगतान करना होगा.

17. हीरे जड़ी हुई हुडी

जी हां, इस हुडी में हीरे जड़े हैं. इसकी ज़िप तक में हीरों का यूज़ हुआ है. साथ ही, इस पर हाथ से डिज़ाइन बनाई गई हैं. इसकी क़ीमत 7 लाख रुपये से ज़्यादा है.

18. गोल्ड और डायमंड ईयरबड्स

ये इयरफ़ोन 18 कैरेट सोने का बना है. साथ ही, इसमें 118 उच्च गुणवत्ता वाले हीरे लगे हैं. इस गोल्ड और डायमंड ईयरबड्स के लिए आपको 3,79,219 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

19. रेडियोएक्टिव डेनम मेटालिक जीन्स 

ये इतनी चमकदार जीन्स है कि भारत में अगर इसे पहनकर घूमें, तो हर जगह गरिया दिए जाएं. फिर भी इसकी क़ीमत क़रीब 44 हज़ार रुपये है.

20. मगरमच्छ की खाल से बना छाता

हम सब छाता इस्तेमाल करते हैं. अक्सर लोग बारिश में उधार भी मांग लेते हैं. लेकिन आपके पास मगरमच्छ की खाल से बना छाता हो, तो क्या आप उसे किसी को देंगे? ज़ाहिर है सवाल ही नहीं पैदा होता. वो भी तब, जब इस छाते की क़ीमत 36 लाख रुपये से ज़्यादा हो.

Source: Coolmaterial