जहां की सुबह गुलाबी, जहां की शाम गुलाबी जो पूरा शहर ही है गुलाबी उस शहर का नाम है जयपुर. इसे ‘पिंक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है. प्रेम का रंग भी गुलाबी होता है, तभी तो ये सिटी रोमांस करने के लिए भी बेस्ट है. चलिए आज आपको जयपुर के कुछ रोमांटिक प्लेसेस के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
ये हैं ‘पिंक सिटी’ की वो 10 रोमांटिक जगह-
1. 1135 AD आमेर क़िला
शाही अंदाज़ में अपने पार्टनर के साथ डिनर करना चाहते हैं, तो आपको आमेर फ़ोर्ट ज़रूर जाना चाहिए. आमेर के क़िले में बने इस रेस्टोरेंट में पारंपरिक राजस्थानी डिशेज परोसी जाती हैं.
2. चोखी धानी
अगर आप राजस्थानी कल्चर की झलक देखना चाहते हैं तो ‘चोखी धानी’ बेस्ट प्लेस होगा. यहां हर शाम राजस्थानी लोकगीत, नृत्य, नाटक आदि का कार्यक्रम भी होता है.
3. पड़ाव रेस्टोरेंट (नाहरगढ़ क़िला)
नाहरगढ़ क़िले में स्थित इस ख़ूबसूरत रेस्टोरेंट में लंच और डिनर का अलग ही मज़ा है. ‘टॉप ऑफ़ द हिल’ से जयपूर की ख़ूबसूरती निहारिये और भूख लगने पर यहां के ‘पड़ाव रेस्टोरेंट’ का लज़ीज खाना खा सकते हैं.
4. रामबाग पैलेस
ग्रर्लफ़्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए ये बेहद ख़ूबसूरत जगह है. यहां पर आपको राजा-महाराजा की तरह ट्रीट किया जाताहै. राजसी स्टाइल में अपने पार्टनर के साथ एक दिन यहां ज़रूर बिताएं.
5. आमेर का क़िला
अगर आप और आपकी पार्टनर को वास्तुकला में दिलचस्पी है तो आमेर का क़िला जा सकते हैं. डेटिंग के लिए भी ये जगह बेस्ट है. यहां एक रेस्टोरेंट भी है.
6. सिसोदिया रानी गार्डन
इस बाग को महाराजा सवाई जयसिंह ने अपनी रानी चंद्रकंवर सिसोदिया के लिए 1728 में बनवाया था. यहां पर शांति से आप अपनी पार्टनर के साथ टहल सकते हैं.
7. जल महल
भारतीय स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है ‘जलमहल’. मानसागर झील में बने इस महल की एक मंजिल पानी के ऊपर और बाकी की 4 पानी के अंदर हैं. यहां के ख़ूबसूरत बैकग्राउंड में आप एक दूसरे की रोमांटिक पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं.
8. द टेरेस ग्रिल- होटल पार्क प्राइम
रोमांटिक डिनर डेट के लिए ‘द टेरेस ग्रिल’ बेस्ट है. यहां शाही ठाठ-बाट के साथ मॉर्डन अंदाज़ मेंगेस्ट को सर्विस दी जाती है. खाना भी कमाल का है.
9. फ़ॉरेस्टा किचन एंड बार
ये एक जंगल की थीम में बना रेस्टो-बार है. यहां जैज म्यूज़िक बैकग्राउंड में बजता रहता है और लोग संगीत के साथ खाने का लुत्फ़ उठाते हैं.
10. हाउस ऑफ़ पीपल
क्लासी स्टाइल में डिनर डेट पर जाना हैं तो हाउस ऑफ़ पीपल को चुन सकते हैं. यहां का भोजन लाजवाब है और लाइव म्यूज़िक परफ़ॉर्मेंस तो शमा बांध देता है.
जयपुर में रोमांटिक शाम बितानी हैं तो यहीं जाना.