जहां की सुबह गुलाबी, जहां की शाम गुलाबी जो पूरा शहर ही है गुलाबी उस शहर का नाम है जयपुर. इसे ‘पिंक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है. प्रेम का रंग भी गुलाबी होता है, तभी तो ये सिटी रोमांस करने के लिए भी बेस्ट है. चलिए आज आपको जयपुर के कुछ रोमांटिक प्लेसेस के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. 

ये हैं ‘पिंक सिटी’ की वो 10 रोमांटिक जगह- 

1. 1135 AD आमेर क़िला 

lbb

शाही अंदाज़ में अपने पार्टनर के साथ डिनर करना चाहते हैं, तो आपको आमेर फ़ोर्ट ज़रूर जाना चाहिए. आमेर के क़िले में बने इस रेस्टोरेंट में पारंपरिक राजस्थानी डिशेज परोसी जाती हैं.

 
पता: लेवल 2, जलेब चौक, शीला माता मंदिर के पास, आमेर पैलेस. 

2. चोखी धानी

chokhidhanichennai

अगर आप राजस्थानी कल्चर की झलक देखना चाहते हैं तो ‘चोखी धानी’ बेस्ट प्लेस होगा. यहां हर शाम राजस्थानी लोकगीत, नृत्य, नाटक आदि का कार्यक्रम भी होता है.

 
पता: टोंक रोड, गोनेर मोड़ फ़्लाईओवर, सीतापुरा. 

3. पड़ाव रेस्टोरेंट (नाहरगढ़ क़िला) 

jaipurbeat

नाहरगढ़ क़िले में स्थित इस ख़ूबसूरत रेस्टोरेंट में लंच और डिनर का अलग ही मज़ा है. ‘टॉप ऑफ़ द हिल’ से जयपूर की ख़ूबसूरती निहारिये और भूख लगने पर यहां के ‘पड़ाव रेस्टोरेंट’ का लज़ीज खाना खा सकते हैं. 


पता: नाहरगढ़ रोड, नाहरगढ़ क़िला, आमेर, ब्रह्मपुरी.

4. रामबाग पैलेस 

tripadvisor

ग्रर्लफ़्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए ये बेहद ख़ूबसूरत जगह है. यहां पर आपको राजा-महाराजा की तरह ट्रीट किया जाताहै. राजसी स्टाइल में अपने पार्टनर के साथ एक दिन यहां ज़रूर बिताएं. 


पता: भवानी सिंह रोड, रामबाग. 

5. आमेर का क़िला 

indianpanorama

अगर आप और आपकी पार्टनर को वास्तुकला में दिलचस्पी है तो आमेर का क़िला जा सकते हैं. डेटिंग के लिए भी ये जगह बेस्ट है. यहां एक रेस्टोरेंट भी है.


पता: देवीसिंहपुरा, आमेर. 

6. सिसोदिया रानी गार्डन 

jaipurstuff

इस बाग को महाराजा सवाई जयसिंह ने अपनी रानी चंद्रकंवर सिसोदिया के लिए 1728 में बनवाया था. यहां पर शांति से आप अपनी पार्टनर के साथ टहल सकते हैं. 


पता: आगरा रोड़, घाट की गुनी. 

7. जल महल 

travalore

भारतीय स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है ‘जलमहल’. मानसागर झील में बने इस महल की एक मंजिल पानी के ऊपर और बाकी की 4 पानी के अंदर हैं. यहां के ख़ूबसूरत बैकग्राउंड में आप एक दूसरे की रोमांटिक पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. 


पता: आमेर रोड, जल महल, आमेर. 

8. द टेरेस ग्रिल- होटल पार्क प्राइम

weddingz

रोमांटिक डिनर डेट के लिए ‘द टेरेस ग्रिल’ बेस्ट है. यहां शाही ठाठ-बाट के साथ मॉर्डन अंदाज़ मेंगेस्ट को सर्विस दी जाती है. खाना भी कमाल का है. 


पता: होटल पार्क प्राइम, सी 59, स्टेच्यू सर्किल के पास. 

9. फ़ॉरेस्टा किचन एंड बार 

lbb

ये एक जंगल की थीम में बना रेस्टो-बार है. यहां जैज म्यूज़िक बैकग्राउंड में बजता रहता है और लोग संगीत के साथ खाने का लुत्फ़ उठाते हैं.

 
पता: देवराज निवास, मोती महल सिनेमा के पास, खासा कोठी चौराहा, बानी पार्क 

10. हाउस ऑफ़ पीपल 

justdial

क्लासी स्टाइल में डिनर डेट पर जाना हैं तो हाउस ऑफ़ पीपल को चुन सकते हैं. यहां का भोजन लाजवाब है और लाइव म्यूज़िक परफ़ॉर्मेंस तो शमा बांध देता है.

 
पता: होटल लास वेगास, ए 1, सेहकर मार्ग, बैस गोदाम. 

जयपुर में रोमांटिक शाम बितानी हैं तो यहीं जाना.