भारत में हर रोज़ चोरी-डैकेती, रेप और हत्याओं के कई मामले में सामने आते हैं. हमारे देश की सरकारें सुरक्षा के कितने ही दावें क्यों न कर लें, पर सच यही है कि हमारे देश में आज भी लोग रात में घर से बाहर निकलने से डरते हैं. वहीं कई देश ऐसे भी हैं, जो सुरक्षा के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करते हैं. यानि, यहां रहने वाला हर इंसान पूरी तरह से Safe है.
आइये दुनिया के इन सुरक्षित शहरों पर नज़र डालते हैं:
1. टोक्यो, जापान
सुरक्षित शहरों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जापान के टोक्यो का आता है. टोक्यो के साथ ही रहने के हिसाब से ओसाका भी सेफ़ माना जाता है.

2. सिंगापुर
न सिर्फ़ सफ़ाई के मामले में, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी सिंगापुर अव्वल है.

3. एम्सटर्डम, नीदरलैंड्स
एमस्टर्डम की क़ानून व्यवस्था बेहद कड़ी और ख़ास है. ये शहर थोड़ा छोटा ज़रूर है, पर यहां आप कभी भी ख़ुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेंगे.

4. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
सुरक्षित शहरों की इस लिस्ट में चौथे पायदान पर सिडनी है. सिडनी के लोग काफ़ी सतर्क रहते हैं, जिस वजह से यहां आपराधिक घटनाएं कम होती हैं.

5. न्यूयॉर्क, अमेरिका
इस शहर की आबादी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और इसी के साथ इस शहर की सुरक्षा में भी सख़्ती आई है.

6. मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न की जनसंख्या करीब 4.5 मिलियन है और इस हिसाब से यहां क्राइम रेट काफ़ी कम है.

7. हांगकांग
हांगकांग जाने पर आप पूरी तरह सुरक्षित हैं. शहर की Police काफ़ी विनम्र और Supportive है.

8. स्टॉकहोल्म, स्वीडन
स्टॉकहोल्म का वातावरण काफ़ी शांत और सुखद है. अगर आपको शांति, सुकून और Safety चाहिये, तो यहां जा सकते हैं.

अपने देश के हालातों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि हमें भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिये.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.