हममें से अधिकतर लोग सलमान खान को एक अभिनेता के साथ-साथ उनके अच्छे व्यक्तिव के लिए भी पसंद करते हैं. उनके चाहने वाले इस बात को बखूबी जानते हैं कि सलमान को बच्चों से बेहद लगाव है. Bajrangi Bhaijaan में सह-कलाकर के रूप में काम करने वाली हर्शाली मल्होत्रा से जुड़ी एक बात सलमान ने सभी के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि जब वो कैमरे के सामने रोते थे, तब हर्शाली भी उन्हें देख कर रोने लगती थीं. हाल ही में किसी ने Bajrangi Bhaijaan देखने के बाद थिएटर में रो रही Suzi नाम की एक छोटी बच्ची का वीडियो पोस्ट किया. बच्ची की मां ने बताया कि सलमान को फ़िल्म में रोता देख Suzi भी रोने लगी थी. जब इस वीडियो को सलमान ने देखा तो उन्होंने अपने ट्विटर अंकाउट पर इस वीडियो को “I love you too:” लिख कर शेयर किया.
i love you too: https://t.co/3n0OatimUM
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 23, 2015