इडली, वड़ा और डोसा ये सभी एक चीज़ के बिना अधूरे हैं, वो है सांभर है. सांभर के बिना इनका टेस्ट अधूरा ही लगता है. सांभर यूं तो अपने आप में ही एक कंप्लीट फ़ूड है, लेकिन इसे कभी अकेला नहीं परोसा जाता. सांभर खाने वाले अधिकतर लोग मानते हैं कि ये एक साउथ इंडियन डिश है. मगर ये सच नहीं है. असल में ये एक मराठी डिश है. 

शॉक लगा न? लेकिन इसका इतिहास जानने के बाद आप भी यही कहेंगे.

youtube

सांभर का इतिहास जानने के लिए आपको महाराष्ट्र के शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी के ज़माने में जाना होगा. बात उन दिनों की है जब तमिलनाडु के तंजावुर में भी मराठाओं का राज हुआ करता था. तब शिवाजी के बेटे संभाजी वहां पर रह रहे शाहुजी महाराज से मिलने पहुंचे. उन्हें मराठी डिश आमटी बहुत पंसद थी.

outlookindia

इसलिए उनके स्वागत में शाहुजी ने उसे तैयार करने के लिए अपने शाही खानसामों को आदेश दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आमटी एक खट्टी डिश है जिसे मूंग दाल और कोकम डालकर बनाया जाता था.

लेकिन उस दिन शाही रसोई में मूंग दाल ख़त्म हो गई और वहां पर कोकम(महाराष्ट्र में मिलने वाला खट्टा फल) भी नहीं मिलता था. इसलिए शेफ़ ने मटर की दाल और खट्टापन लाने के लिए इमली से ये डिश तैयार की. 

theweek

जब इसे संभाजी को परोसा गया तो उन्हें इसका स्वाद बहुत पसंद आया. हालांकि, शेफ़ ने उन्हें बता दिया कि था कि इसे किस तरह तैयार किया गया था. अब चूकीं ये नई डिश थी. इसलिए इसका नामकरण भी उसी समय किया गया. इसे नाम दिया गया सांभर. क्योंकि इसे संभाजी महाराज के लिए बनाया गया था.

24x7indianews

तब से लेकर अब तक ये डिश लोगों को अपना दीवाना बनाती आ रही है. जो लोग महाराष्ट्र से होंगे उन्हें पता होगा कि तमिलनाडु या दक्षिण के कुछ हिस्से के खाने में मराठी भोजन की झलक आज भी दिखाई देती है. वजह है वहां पर मराठाओं का राज करना. यही नहीं उनकी बोली में पुरानी मराठी भाषा के बोल भी सुनने को मिलते हैं. 

अगली बार जब कोई आपसे पूछे की सांभर कहां है का है, तो उससे ये फ़ैक्ट बताना न भूलना. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.