Saudi Prince Expensive Home: घर क्या होता है, वो जगह जहां सुकून और आराम मिलता है. लेकिन आज के दौर में घर सुकून और आरामा के साथ-साथ वो जगह हैं जहां सारी लग्ज़री सुविधाएं हों, जहां आपको जाते ही लगे कि आप जन्नत में आ गए हैं. जहां सिर्फ़ सुकून और आराम नहीं, बल्कि चर्चा भी मिले, अब वो जगह है घर.


इस समय एक घर की बहुत चर्चा हो रही है, जो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed Bin Salman) का है, जिसमें वो अपनी फ़्रांस की यात्रा के दैरान रह रहे हैं. यही पर मोहम्मद बिन सलमान ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) से मुलाकात भी की है. इस घर को प्रिंस ने 2015 में ख़रीदा था, तब इसे ‘दुनिया का सबसे महंगा घर’ (Saudi Prince Expensive Home) घोषित किया गया था.

Saudi Prince Expensive Home

पेरिस के बाहर लौवेसिएन्स (Louveciennes) में Chateau Louis XIV एक नई हवेली है, जो पास स्थित Palace of Versailles की तर्ज पर बनी है.

tojsiabtv

प्रिंस का ये महल कभी फ़्रांसीसी शाही परिवार का था. 7,000 वर्ग मीटर में बने इस महल को 2015 में एक अज्ञात ख़रीदार ने 275 मिलियन यूरो (उस समय $300 मिलियन) में ख़रीदा था तब Fortune Magazine ने इसे ‘दुनिया का सबसे महंगा घर’ कहा था. The New York Times ने क़रीब दो साल बाद, 36 साल के बिन सलमान को इस महल का मालिक बताया. इस महल को प्रिंस ने शेल कंपनियों से ख़रीदा था.

moneycontrol

Chateau Louis XIV में एक नाइट क्लब, Gold-Leafed Fountain, एक सिनेमा, Underwater Glass Chamber है जो सफ़ेद चमड़े के सोफ़े के साथ एक विशाल मछली घर जैसा दिखता है. इमाद खशोगी की कंपनी Cogemad की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरों में एक वाइन सेलर भी दिखाया गया है, हालांकि सऊदी अरब में शराब सख़्त वर्जित है. ये रहीं घर की कुछ और आलीशान तस्वीरें:

tribune
india
financialexpress
thetimes
india
india
india
india
india
india
india
india

Chateau Louis XIV को 2009 में बनाया गया था, जब इस भूखंड पर 19वीं सदी के महल को बुलडोज़र से गिरा दिया गया था. सऊदी अरब में मुख्य पावर ब्रोकर के रूप में उभरने वाले बिन सलमान अक्सर अपने फालतू खर्चों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. 2015 में 500 मिलियन डॉलर की Yatch ख़रीदी तो 2017 में 450 मिलियन डॉलर की Leonardo da Vinci Painting की पेंटिंग ख़रीद डाली.