पैसे बचा कर चलना एक अच्छी आदत है. हांलाकि, ये अच्छी आदत कुछ ही लोगों के अंदर होती है और जिनके अंदर होती है, उन्हें भविष्य में पैसों को लेकर किसी का मुंह नहीं ताकना पड़ता. अगर आप भी इस बेहतरीन कला को अपना कर भविष्य संवारना चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी बातों पर ग़ौर करना ज़रूरी है.
1. सिगरेट के धुएं में पैसे बर्बाद करना छोड़ दीजिये.

2. बचे हुए खाने को फ़ेके नहीं.
3. बाहर के जंक फ़ूड के बजाये घर पर हेल्दी खाना खायें.

4. Homemade Items गिफ़्ट करें.
5. ख़ूब पानी पीयें, जिससे बीमारी से दूर रहेंगे.

6. घर की छोटी-छोटी मरम्मत के लिये बाहर से मजदूर को न बुलायें.
7. जिस बैंक में अकाउंट है, उसी का ATM यूज़ करें.

8. कपड़ों का Alteration घर पर करें.
9. फ़ालतू की क्लब मेंबरशिप को अलविदा कहें.

10. सेल पर नज़र रखें.
11. इनकम के हिसाब से ख़र्च करें.

12. रोज़ाना काम आने वाली चीज़ों को Brand Store से ही ख़रीदें.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.